कर्नाटक में यहां नहीं धुल पा रही है लोगों की गंदी जींस आखिर ऐसा क्या हुआ
Ballari Jeans Industry: बल्लारी में जींस वॉशिंग यूनिट्स पानी और बिजली की किल्लत से बंद हो रही हैं.732 यूनिट्स में से कई बंद हो चुकी हैं.खर्च बढ़ने से कारोबार चौपट हो गया है.सरकार ने कोई पक्का हल नहीं निकाला है.
