मिलिए BJP की आर्मी ऑफ सुपर-16 के मेंबर से जिनके कंधों पर है गुजरात फतह का जिम्‍मा

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार का चुनाव दिलचस्‍प होने की संभावना है, क्‍योंकि बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपना भाग्‍य आजमाने जा रही है. ऐसे में भाजपा अभी से ही अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुट गई है्.

मिलिए BJP की आर्मी ऑफ सुपर-16 के मेंबर से जिनके कंधों पर है गुजरात फतह का जिम्‍मा
हाइलाइट्ससाल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला हैसत्‍तारूढ़ BJP अभी से चुनाव तैयारियों में जुट गई है AAP के भी चुनावी मैदान में कूदने से मुकाबला हुआ दिलचस्‍प नई दिल्‍ली. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते सत्‍तारूढ़ भाजपा समेत तमात पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी जमीनी स्‍तर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्‍यस्‍तरीय नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इसके लिए बाकायदा 16 नेताओं की टीम बनाई गई है, ताकि प्रदेश के कोने-कोने तक अपनी बात पहुंचाई जा सके. इसे बीजेपी की आर्मी ऑफ सुपर-16 के नाम से भी जाना जाता है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व ने पार्टी के गुजरात अध्‍यक्ष सीआर पाटिल को वरिष्‍ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ जमीन पर उतरने का निर्देश दिया गया है. गुजरात भाजपा की आर्मी ऑफ सुपर-16 में सभी जातियों का प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित किया गया है, ताकि हर वर्ग के लोगों तक प्रभावी तरीके से पहुंचा जा सके. बीजेपी की 16 नेताओं की टीम में आदिवासी, ओबीसी, पाटीदार समेत अन्‍य जातियों के लीडर को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को देंगे ₹29000 करोड़ की सौगात, तीसरी वन्‍दे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी  आइए जानते हैं बीजेपी की आर्मी ऑफ सुपर-16 में कौन-कौन से नेता शामिल हैं :- सीआर पाटिल- गुजरात भाजपा के अध्‍यक्ष सीआर पाटिल प्रदेश में एक जानामाना चेहरा हैं. वह नवसारी से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. वह पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में होने वाले विकास कार्यों की देखरेख भी करते हैं. भूपेंद्र पटेल- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा करने वाले गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार साल 2017 में विधायक चुने गए. उन्‍होंने नगर निगम से अपनी राजनीति शुरू की. प्रदीप सिंह वाघेला- प्रदीप सिंह वाघेला को वर्ष 2016 में राज्‍य सचिव नियुक्‍त किया गया. भार्गव भट्ट: गुजरात बीजेपी के महासचिव भार्गव भट्ट को प्रखर नेता माना जाता है. रजनी पटेल- गुजरात भाजपा की महासचिव और बेछारजी से विधायक रजनी पटेल को प्रभावशाली नेता माना जाता है. विनोद चावड़ा- गुजरात भाजपा के महासचिव. जीतू वघानी- भावनगर से विधायक जीतू वघानी एक प्रभावशाली पाटीदार नेता हैं. वह गुजरात भाजपा के प्रमुख भी रह चुके हैं. हर्ष सांघवी- भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में गृह मंत्री हर्ष सांघवी एक प्रभावी नेता हैं. शंकर चौधरी- भाजपा विधायक गणपत सिंह वसावा- गुजरात भाजपा में प्रमुख आदिवासी चेहरा. विजय रुपाणी- गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजकोट-पश्चिम से भाजपा विधायक. रुपाणी किशोरावस्‍था से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं. नितिन पटेल- गुजरात भाजपा के पुराने चेहरों में से एक. नितिन पटेल गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं. रणछोड़भाई माहीजीभाई देसाई- भाजपा विधायक और चनाभाई फालदू-पटेल नेता. भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा- ढोलका विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक. भारतीबेन शियाल- भाजपा की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और भावनगर-बोटाड से सांसद. भरत बोघरा- गुजरात भाजपा के मौजूदा उपाध्‍यक्ष. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 13:08 IST