Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी
Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने कहा हम करीब 80 दिन का सफर तय कर चुके हैं. यात्रा पर हम अकेले नहीं पूरे देश की जनता चल रही है. इंदौर में हम 8 घंटे चले. इंदौर में कोई कचरा नहीं दिखा इसके लिए जनता और सफाईकर्मियों को श्रेय जाता है. राहुल ने कहा इंदौर न्याय का सेंटर है. यहां भाईचारा दिखा. सभी धर्म सभी आयु वर्ग के लोग साथ चले. कहीं नफरत नहीं दिखी. यह आपकी विचारधारा की यात्रा है. एमपी में कमलनाथ की सरकार गिरने के घटनाक्रम पर राहुल गांधी बोले बीजेपी आपकी जेब से पैसा उधोगपतियों की जेब में डाल रही है. वहां से बीजेपी की जेब में और उससे विधायको की जेब में. आपने जिस सरकार को चुना उसे भाजपा ने खरीद लिया.
इंदौर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब इंदौर में है. यात्रा बुरहानपुर से खंडवा, खरगोन जिलों का सफर करते हुए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंच चुकी है. राहुल गांधी की यात्रा सुबह 6 बजे बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर सांवेर रवाना हुई. सुबह 10 बजे बरौली गांव में यात्रा के मॉर्निंग ब्रेक के बाद यात्रा यहीं से दोबारा दोपहर 3:30 बजे फिर शुरू होगी. इस बीच राहुल गांधी मीडिया से भारत जोड़ो यात्रा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यात्रा के आज के दिन का समापन शाम 6:30 बजे तराना गांव में होगा और राहुल गांधी सांवेर में रात्रि विश्राम करेंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज देश के सबसे साफ शहर और एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से सांवेर पहुंची. यात्रा के बीच राहुल ने कई लोगों से बातचीत की जिसमें महिलाएं, स्टूडेंट्स, एथलीट्स शामिल थे. यात्रा अब निमाड़ से मालवा क्षेत्र में दाखिल हो चुकी है.कांग्रेस इस यात्रा के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों को साथ जोड़ने की भी कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी यात्रा में राहुल के साथ नजर आए.
इंदौर में सुबह सुबह यात्रा का जबरदस्त स्वागत
इंदौर में भारत जोड़ों यात्रा के शुरू होते ही लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. बड़ा गणपति से सांवेर की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी राहुल गांधी के स्वागत में सड़कों के दोनों तरफ खड़े हुए नजर आयीं. राहुल गांधी ने इंदौर में अपनी यात्रा के दौरान प्रदेश की आर्थिक राजधानी को देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक केंद्र बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा हमारी सरकार आएगी तो इस बात की चिंता करेंगे कि अमेरिका के लिए जो काम शिकागो करता है वही काम भारत के लिए इंदौर करे और इसी तर्ज पर इंदौर के एयरपोर्ट का डेवलपमेंट भी हो. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस
इस एम्स में खुला एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स रिसर्च सेंटर, मरीजों को ये होगा फायदा
भविष्य में वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए तकनीक में किया जाएगा बदलाव, जानें तकनीक
चीन के बाद क्या भारत में भी बढ़ सकते हैं कोरोना केस, विशेषज्ञों ने दी राय
दिल्ली एम्स से चोरी हुए डेटा से मरीजों को होगी परेशानी? ये बोले AIIMS के पूर्व निदेशक
Shraddha Murder Case: आफ़ताब को Tihar Jail भेजा गया, CCTV के जरिये रखी जा रही नजर | Hindi |News
श्रद्धा हत्याकांड: तिहाड़ में 'अंडर सुसाइड वॉच' है आफताब, जेल स्टाफ को आत्महत्या का डर
तिहाड़ से सत्येंद्र जैन का नया VIDEO: बीजेपी का आरोप- जेल में केजरीवाल के लाटसाहब के ठाठ, सेवा में लगे हैं 10 कर्मचारी
स्वाद का सफ़रनामा: एनर्जी बूस्टर सिंघाड़ा खून को करता है साफ, आइए जानते हैं इससे जुड़ा रोचक इतिहास
जामिया हिंसा केस: दिल्ली पुलिस ने मामले की फाइल जमा करने में की देरी, तो कोर्ट ने मांगी स्पष्टीकरण
जेपी नड्डा ने MCD चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बीजेपी ने प्रचार में उतारे 100 बड़े चेहरे
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब पुलिस को मिल जाएंगे ये सारे अधिकार उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस
मोदी और जय श्रीराम के नारे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगे. आज बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई यात्रा जब सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास पहुंची तो यात्रा में घुसे 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. राहुल गांधी रुके और कहा- बुलाओ उन्हें,तब तक दोनों युवक भाग चुके थे. " isDesktop="true" id="4966429" >
जो चीन नहीं कर पाया वह नोटबन्दी-जीएसटी ने किया
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. रविवार शाम इंदौर के राजवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जो काम चीन की सेना नहीं कर पाई वह नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया. इन दोनों पॉलिसी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. छोटे उद्योग-धंधे और व्यापारियों को खत्म कर दिया. जब तक छोटे व्यापारी, मीडियम बिजनेस को दोबारा नहीं खड़ा किया जाएगा तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा.
इंदौर को बधाई
राहुल गांधी ने कहा हम करीब 80 दिन का सफर तय कर चुके हैं. यात्रा पर हम अकेले नहीं पूरे देश की जनता चल रही है. इंदौर में हम 8 घंटे चले. इंदौर में कोई कचरा नहीं दिखा इसके लिए जनता और सफाईकर्मियों को श्रेय जाता है. राहुल ने कहा इंदौर न्याय का सेंटर है. यहां भाईचारा दिखा. सभी धर्म सभी आयु वर्ग के लोग साथ चले. कहीं नफरत नहीं दिखी. यह आपकी विचारधारा की यात्रा है. एमपी में कमलनाथ की सरकार गिरने के घटनाक्रम पर राहुल गांधी बोले बीजेपी आपकी जेब से पैसा उधोगपतियों की जेब में डाल रही है. वहां से बीजेपी की जेब में और उससे विधायको की जेब में. आपने जिस सरकार को चुना उसे भाजपा ने खरीद लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 10:39 IST