IPS सुमित कुमार के खिलाफ सबूतों के साथ आ रहे लोगों के मैसेजः महिला आयोग
IPS सुमित कुमार के खिलाफ सबूतों के साथ आ रहे लोगों के मैसेजः महिला आयोग
Jind SP Case: हरियाणा के जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ एक पत्र वायरल हुआ था. इसके बाद मामले ने सुर्खियां बटोरी थी. एसपी ने आरोपों से इंकार किया है.
चरखी दादरी. हरियाणा के जींद के पूर्व एसपी और आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयेाग को कई अहम जानकारियां मिली हैं. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पर्सनल जानकारी मिली हैं और साक्ष्यों के साथ जांच करेंगे. आईपीएस के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के मैसेज सबूतों के साथ आ रहे हैं. इस मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया है. जांच के दौरान बहुत कुछ क्लीयर भी हो जायेगा.
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया चरखी दादरी के जनता कालेज में आयोजित कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी. इस दौरान रेणु भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर जानकारी दी. रेणु भाटिया ने कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. जिस पर सरकार ने तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया है. आईपीएस मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी.
रेणु भाटिया ने कहा कि आईपीएस पर लगे आरोप गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में डीएसपी व महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान यौन शोषण मामले में बहुत कुछ क्लीयर होगा. जो शिकायत पत्र मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा है जो जांच में सामने आ जाएगा.
क्या है मामला
जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ एक पत्र वायरल हुआ था. इस पत्र में उन पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. उन्हीं के विभाग की महिला पुलिस कर्मचारियों के नाम से ये पत्र जारी हुआ था. इस मामले में आईपीएस आस्था मोदी जांच कर रही थी. लेकिन उन्हें जांच से हटाकर किसी और को जांच सौंपी गई थी. वहीं, एसपी को ट्रांसफर किया गया है. इस मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.
Tags: Haryana policeFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 06:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed