4 गुना महंगा हो गया नींबू क्या इस पर भी पड़ा है टैरिफ का असर
Lemon Price Increase : गर्मियां अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि नींबू की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल शुरू हो गया है. बीते एक महीने में ही इसका भाव 4 गुना बढ़ चुका है. आलम ये है कि बाजार में नींबू 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.
