Bharat Mahotsav: राजस्थान की जलेबी ने जीता लखनऊ के लोगों का दिल दिल्‍ली-अल्‍मोड़ा की मिठाई का भी जलवा

Bharat Mahotsav Lucknow: भारत महोत्सव लखनऊ के आशियाना की स्मृति उपवन में चल रहा है. इस महोत्सव में देश के 28 राज्यों और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से आए हुए लोगों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं, जयपुर का आपणो राजस्थान रेस्टोरेंट अपनी शुगर फ्री जलेबी के कारण खासी चर्चा में है.

Bharat Mahotsav:  राजस्थान की जलेबी ने जीता लखनऊ के लोगों का दिल दिल्‍ली-अल्‍मोड़ा की मिठाई का भी जलवा
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. अगर आपको मीठा खाने का शौक है, लेकिन आप डायबिटीज की वजह से नहीं खा पा रहे हैं या फिर वजन बढ़ने के डर से आपने मीठा खाना छोड़ दिया है, तो आपको भारत महोत्सव मीठा खाने का मौका दे रहा है. भारत महोत्सव लखनऊ के आशियाना की स्मृति उपवन में चल रहा है. यहां पर राजस्थान जयपुर से आए हुए महेंद्र सिंह राठौड़ ने आपणो राजस्थान नाम से रेस्टोरेंट स्टॉल लगाया है. इसमें खास बात यह है कि यहां पर शुगर फ्री जलेबी बेची जा रही हैं. उम्‍मदी है कि ऐसी जलेबी आपने आज से पहले कभी नहीं खाई होगी. यह वजन में एकदम हल्की होने के साथ ही बेहद कुरकुरी भी हैं. इसमें मीठापन तो है लेकिन बहुत कम. यानी इसे मधुमेह के रोगी भी आसानी से खा सकते हैं. यही नहीं, लखनऊ की जलेबी मोटी और काफी मीठी होती है, लेकिन यह जलेबी शुगर फ्री है. स्वाद भी और सेहत भी दोनों इस जलेबी में आपको मिल जाएगा. यूं तो भारत महोत्सव में देश के 28 राज्यों और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से आए हुए लोगों ने अपने-अपने अलग-अलग खाने के स्टाल लगाए हैं, लेकिन जो भीड़ इस रेस्टोरेंट पर है वो किसी भी दूसरे स्टॉल पर नहीं है. आपके शहर से (लखनऊ) उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब लखनऊ लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस मजहब के नाम पर आबादी बढ़ाकर देश तोड़ देंगे; यह बेहद खतरनाक साजिश-डॉ इंद्रेश कुमार UP: हाईकोर्ट ने पार्टियों से पूछा सवाल- जातिगत रैलियों पर हमेशा के लिए रोक क्यों न लगाई जाए? आखिर क्या है मामला डैंड्रफ और हेयरफॉल का रामबाण इलाज मिल गया, घर बैठे ऐसे तैयार करें आयुर्वेदिक दवा ! सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा ! डॉक्टर से समझें इसकी वजह और दिल को बचाने का तरीका लखनऊः दुल्हे को वरमाला पहनाने के बाद दुल्हन को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही मौत, गांव में छाया मातम सस्ते और लग्जरी होने के बाद भी जब नहीं बिके अहाना एंक्लेव के फ्लैट, अब लखनऊ नगर निगम लेगा टोटके का सहारा UP Police Constable Bharti 2022: बड़ी खुशखबरी, यूपी में कांस्टेबल के 35,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन Lucknow Job Fair: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, आईटीआई में 12 दिसंबर को आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला  राम भरोसे चल रहा अयोध्या का जिला अस्पताल, जानिए क्यों मौन है आलाकमान? लखनऊ के भारत महोत्सव में सहारनपुर के फर्नीचर का जलवा, खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान Lucknow News: महादेव के दर्शन के लिए भक्त लेते हैं नाव का सहारा, जानें 90 साल पुराना मंदिर का इतिहास उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब लखनऊ लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस लखनऊवासियों की पहली पसंद बनी जलेबी इसके अलावा लखनऊवासियों को राजस्थानी खाना खूब पसंद आ रहा है. इस रेस्टोरेंट के मालिक महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यहां पर पूरा राजस्थानी खाना है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देसी घी में बनी हुई जलेबी हैं जो लखनऊवासियों ने पहली बार खाई हैं. जलेबी बनाने वाले कर्मचारी ने बताया कि एक प्लेट 20 रुपए की है और प्लेट के मुताबिक ही लोगों को दिया जाता है. अगर कोई घर के लिए इसे पैकिंग कराना चाहता है तो उसका ऑर्डर भी लिया जाता है. इस बीच राजस्थानी जलेबी के स्‍टॉल पर मौजूद ग्राहक तूलिका ने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने लखनऊ में राजस्थानी जलेबी कभी नहीं खाईं. पहली बार ऐसी जलेबी खाई हैं. लखनऊ में राजस्थानी खाना मिलना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यहां राजस्थानी रेस्टोरेंट कम हैं. भारत महोत्सव में जाएं तो यह भी आजमाएं अगर आप भारत महोत्सव में खाने के लिए जा रहे हैं तो दिल्ली का मूंग की दाल का सैंडविच खाना न भूलें. इसके अलावा अल्मोड़ा की खोए की मिठाई भी लोगों को खासा पसंद आ रही है. इसके साथ ही पानी के बताशे हैं, तो बनारसी पान है. वहीं, लखनऊ के टुंडे कबाब और वाहिद बिरयानी भी है. इसके साथ ही नॉनवेज के शौकीनों के लिए भी भारत महोत्सव एक अच्छी जगह है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Healthy food, Lucknow news, Street Food, UP newsFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 09:06 IST