खुल गया लंगड़े भेड़िए का राज! ये तो निकला झुंड का सरदार वन विभाग ने बताई हकीक
खुल गया लंगड़े भेड़िए का राज! ये तो निकला झुंड का सरदार वन विभाग ने बताई हकीक
Bahraich Samachar: बहराइच में भेड़ियों की संख्या कम होने और घटनाओं के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने लोकल 18 को इस अफवाह के बारे में जानकारी दी और बताया कि लंगड़ा भेड़िया एक मिथक था. उन्होंने साफ किया कि यह महज एक गलतफहमी थी जो गीली मिट्टी में चलते भेड़िए की असामान्य चाल से पैदा हुई.
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में लंबे समय से एक वीडियो और खबर तेजी से फैल रही थी, जिसमें “लंगड़े भेड़िए” का जिक्र किया जा रहा था. इस अफवाह ने स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चा बटोरी. लोकल 18 की टीम जब बहराइच के वन अधिकारी अजित प्रताप सिंह से मिली, तो इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आई.
वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन भेड़िया के दौरान एक घटना घटी, जिसमें एक भेड़िया गीली मिट्टी में चलते हुए देखा गया. इस भेड़िए की चाल धीमी और असामान्य थी, जिससे लोगों ने उसे “लंगड़ा” समझ लिया. असल में, भेड़िया लंगड़ा नहीं था, बल्कि गीली मिट्टी में धंस-धंस कर चलने के कारण उसकी चाल में बदलाव आ गया था. इसे देखकर लोगों ने अफवाह फैला दी कि एक लंगड़ा भेड़िया इलाके में घूम रहा है. धीरे-धीरे यह अफवाह इतनी फैल गई कि लोग इसे सच मानने लगे, जबकि वास्तविकता में कोई लंगड़ा भेड़िया था ही नहीं.
यह भी पढ़ें- ‘सचिन से बेपनाह मोहब्बत…’ शादी के लिए अलीना से बनी शिवांगी, कोर्ट से निकलते ही मांगी सुरक्षा
कैसे खुला लंगड़े भेड़िए का राज?
बहराइच में भेड़ियों की संख्या कम होने और घटनाओं के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने लोकल 18 को इस अफवाह के बारे में जानकारी दी और बताया कि लंगड़ा भेड़िया एक मिथक था. उन्होंने साफ किया कि यह महज एक गलतफहमी थी जो गीली मिट्टी में चलते भेड़िए की असामान्य चाल से पैदा हुई.
भेड़ियों के ‘सरदार’ की तलाश तेज
डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि लोग जिस “अल्फा भेड़िया” की बात करते हैं, वह वास्तव में भेड़ियों के झुंड का नेता होता है. लेकिन फिलहाल, बहराइच में केवल एक ही भेड़िया बचा है, जिसे कुछ लोग “अल्फा” या “सरदार” कह रहे हैं. वन विभाग की टीम इसे पकड़ने का प्रयास कर रही है, जिससे इलाके में शांति बहाल हो सके.
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed