मेरे बयान कोबाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पुलिस की चार्जशीट पर उठाए सवाल

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने सोमवार को अपनी भारी- भरकम चार्जशीट दायर कर दी है. मगर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने इस पर सवाल उठा दिए हैं.

मेरे बयान कोबाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पुलिस की चार्जशीट पर उठाए सवाल
मुंबई. मुंबई में बाबा सिद्दीकी हाई प्रोफाइल मर्डर केस में पुलिस ने अब अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. फिलहाल बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस की इस चार्जशीट पर सवाल उठा दिए हैं. जीशान ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इतनी बड़ी चार्जशीट फाइल कर दी, पर जो मकसद पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है, वो बेसलेस है. यह पूरा मामला सुपारी किलिंग है, और इसने बिल्डर लॉबी है. इस पूरी चार्जशीट में कही भी बिल्डर लॉबी का जिक्र नहीं है. इसमें अनमोल बिश्नोई को आरोपी बनाया गया है. जीसान सिद्दीकी ने सवाल उठाया कि क्या मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई से पूछताछ की है. अनमोल विदेश में बंद है, लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है. जब यह दोनों जेल में बंद हैं, तो पुलिस कैसे यह तय कर सकती है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की पीछे कौन है? जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मैने अपना स्टेटमेंट पुलिस को दिया था, उसमें भी मैने बोला था कि यह पूरा मामला सुपारी किलिंग का है. इसमें बिल्डर लॉबी शामिल है. जीशान सिद्दीकी ने चार्जशीट पर सवाल उठाए जीशान सिद्दीकी ने कहा कि पर चार्जशीट में जो बातें सामने आई हैं, उसमें अब तक हमारी बातों को शामिल नहीं किया गया है. मुंबई पुलिस ने हत्या का जो मोटिव बताया है , वो पूरी तरह से बेसलेस है. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि एक बार मैं पूरी चार्जशीट पढूंगा, उसके बाद मैं सीएम से बात करूंगा. गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया. इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया. काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में मिल गए महादेव, मुस्लिम क्षेत्र में सालों से ताले में थे बंद, फिर शुरू होगी पूजा बाबा सिद्दीकी मर्डर में 26 अरेस्ट इस मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया गया. आरोपपत्र के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची. अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं. पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. Tags: Chargesheet Filing, Mumbai police, NCP LeaderFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed