कबाड़ का घर बन गई दिल्ली! न सांस ले पा रहे न रह पा रहे AQI-पीएम 25 पर सबसे
दिल्ली का एक्यूआई मंगलवार सुबह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली की हवा को खराब करने में पीएम 2.5 का योगदान सबसे ज्यादा है जो कि इतने खतरनाक धुएं और धूल के महीन कण होते हैं जो सीधे सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं और अस्थमा व सीओपीडी जैसी बीमारियों को पैदा कर सकते हैं.