(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब में आज से लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इस योजना से राज्य के करीब 60 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होने का अनुमान है. सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा कि जहां अन्य सभी सरकारों ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरे पांच साल का समय लिया, वहीं उनकी सरकार ने सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर अपनी बड़ी गारंटी को पूरा किया है. लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की आज शुक्रवार को एक बैठक होगी. जिसमें बिजली की दरों का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस योजना में कांग्रेस सरकार की उस पुरानी योजना को भी शामिल किया गया है जिसमें 1 किलोवाट तक के भार वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी. इसके अलावा एससी, बीसी और बीपीएल उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की पूर्व की योजना को भी नई योजना में शामिल किया जाएगा.
इस साल राज्य सरकार का कुल बिजली सब्सिडी बिल बढ़कर 15,846 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. राज्य सरकार को पिछले वर्षों की तुलना में 7,117 करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी भी देनी है, जिसका भुगतान पिछली कांग्रेस सरकार ने नहीं किया था. इस प्रकार, राज्य इस वर्ष सब्सिडी के रूप में 22,962 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. यह इस वर्ष के लिए राज्य की कुल राजस्व प्राप्तियों का 24 प्रतिशत 95,378 करोड़ रुपये है.
मुफ़्त बिजली देने वाला पंजाब दूसरा सूबा
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा आज पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया था. सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक 2 किलोवाट लोड तक के बिल माफ करने का ऐलान किया था. राज्य सरकार के इस निर्णय के लागू होने के बाद लोगों को मुफ़्त बिजली देने वाला पंजाब दिल्ली के बाद दूसरा सूबा बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 13:08 IST