हरियाणा में मॉनसून: रोहतक में 24 घंटे में 188 एमएम बारिश पीजीआई के वॉर्डों में घुसा पानी
हरियाणा में मॉनसून: रोहतक में 24 घंटे में 188 एमएम बारिश पीजीआई के वॉर्डों में घुसा पानी
Heavy rain in Rohtak: सिर्फ पीडियाट्रिक विभाग की ये हालत नहीं थी, बल्कि एक्स-रे डिपार्टमेंट और आपातकालीन विभाग में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही. हालांकि सुबह होते-होते पानी अपने आप निकल गया, लेकिन पीजीआई में इलाज कराने के लिए आए लोग इसे कभी नहीं भूल सकते हैं.
रोहतक. हरियाणा में मॉनसून की एंट्री के पहले दिन ही सब कुछ धुल गया. प्रशासन के इंतजाम सारे पानी के साथ बह गए. रोहतक में धुआंधार बरसात हुई और हालात यह बन गए कि पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया. सड़कों पर वाहन चलते नहीं, तैरते नजर आए तो लोगों के घरों में भी कई-कई फीट पानी घुस गया. एक ही दिन में हुई 188 एमएम बारिश से प्रशासन लाचार नजर आ रहा था. प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रोहतक पीजीआई के वार्डों तक में पानी घुस गया और मरीजों को जान जोखिम में डालकर इलाज कराना पड़ा.
अस्पताल के कई वार्डों में पानी घुस गया था, जिससे करंट आने का भी खतरा बना हुआ था. पीडियाट्रिक विभाग जहां पर छोटे बच्चों का इलाज होता है, वहां पर तकरीबन 2 फीट तक पानी भर गया. अभिभावक अपने बीमार बच्चों को बेड पर लेकर ही बैठे रहे और देर रात तक पानी के उतरने का इंतजार करते रहे. जिस स्थान पर हाइजीन मेंटेन रखना होता है.
वहां पर बरसाती पानी के साथ सीवरेज का पानी भी भर आया था. मरीजों के रिश्तेदार परेशान दिखाई पड़े और पूरी रात बैठकर काटी. उनका कहना है कि इतना बड़ा अस्पताल और इस तरह की व्यवस्था उन्होंने सपने में भी नहीं सोची थी कि अस्पताल के अंदर भी बरसात का पानी घुस आएगा, लेकिन क्या करें मजबूरी है, इलाज तो कराना ही है.
सिर्फ पीडियाट्रिक विभाग की ये हालत नहीं थी, बल्कि एक्स-रे डिपार्टमेंट और आपातकालीन विभाग में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही. हालांकि सुबह होते-होते पानी अपने आप निकल गया, लेकिन पीजीआई में इलाज कराने के लिए आए लोग इसे कभी नहीं भूल सकते हैं.
रोहतक में घर गिरा, भाई बहन दबे
गुरुवार को रोहतक के किला मोहल्ला में बारिश के कारण एक मकान अचानक से धंस गया, जिसमें दो सगे भाई-बहन दब गए. आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला. बारिश के कारण सीवरेज पाइपलाइन ओवरफ्लो हो गई और पानी का प्रेशर बढ़ने से मकानों पर भी दबाव बढ़ने लगा और लीकेज शुरू हो गई है. मकान मालिक महिला मीणा का कहना है कि वह पहले भी इसके बारे में शिकायत दे चुकी है कि उसका घर जर्जर हालत में है और किसी भी वक्त गिर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana Government, Haryana Hospital, Monsoon, Rohtak pgiFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 13:06 IST