न हिंदू आतंकवाद होता है न इस्लामी आतंकवाद होता है मालेगांव ब्लास्ट केस पर दिग्विजय सिंह का बयान

मालेगांव विस्फोट केस में एनआईए कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. इस फैसले के बाद राजनीतिक हलको में बवाल मचा हुआ है. इस घटना के बाद देश में भगवा आतंकवाद शब्द उछला था. उस समय की यूपीए सरकार के कई नेताओं ने भगवा आतंकवाद की बात कही थी. उसी में से एक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने कहा है कि न हिंदू आतंकवाद होता है न इस्लामी आतंकवाद होता न सिख आतंकवाद होता और न ईसाई आतंकवाद है.

न हिंदू आतंकवाद होता है न इस्लामी आतंकवाद होता है मालेगांव ब्लास्ट केस पर दिग्विजय सिंह का बयान