एयर डिफेंस के नए डेडली वेपन को मंजूरी नाम है QRSAM पलक झपकते खतरा साफ
QRSAM ARMY AIR DEFENCE: भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत का परिचय दिया. एक भी पाकिस्तानी अटैक को सफल नहीं होने दिया. अब आने वाले दिनों में भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. पुराने हो चले रूसी एयर डिफेंस की जगह अब स्वदेशी सिस्टम लेने जा रहे हैं
