अयोध्या में खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही सरयू प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
अयोध्या में खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही सरयू प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में सरयू जनपद में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. हमने बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बाढ़ में चौकियों पर ड्यूटी लगा दी गई है. इसके साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट किया गया है.
अयोध्या: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश और बरसात के मौसम की वजह से सरयू का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. मानसून ने दस्तक दे दी है. अब सरयू धीरे-धीरे खतरे के निशान के पास पहुंच रही है. हालांकि अभी भी सरयू का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे है, लेकिन तेजी के साथ सरयू नदी में पानी बढ़ रहा है, ऐसे में बाढ़ को लेकर के निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू का जलस्तर मौके पर 92. सेंटीमीटर चल रहा है, जो खतरे के निशान से 73 सेमी लगभग नीचे है. मानसून के साथ पहाड़ों पर हो रही बारिश के वजह से सरयू का जलस्तर 1 से 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है. लेकिन अभी तक स्थिति सामान्य है, बाढ़ को देखते हुए खतरे से बचने के सभी तरह के इंतजाम पहले से ही कर लिए गए हैं. गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है.
जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में सरयू जनपद में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. हमने बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बाढ़ में चौकियों पर ड्यूटी लगा दी गई है. इसके साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट किया गया है.
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ के पहले की तैयारी हम लोगों ने कर ली हैं. सिंचाई, आपदा और विद्युत विभाग में विस्तृत रूप से सर्वेक्षण किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की तैयारी के मद्देनजर बाढ़ चौकियों का निर्माण हो चुका है. 24 घंटे बाद चौकियों पर ड्यूटी लगाई गई है. सदर तहसील में 6 रुदौली में तीन और सोहावल तहसील में एक कुल 10 बाढ़ चौकियों का निर्माण किया गया है. पिछले वर्ष सदर और रुदौली में मिलाकर कुल 12 गांव प्रभावित हुए थे, जो बाढ़ प्रभावित स्थल हैं, उन स्थानों पर पंचायत भवन, वैलनेस सेंटर पर इसकी व्यवस्था की जा रही है. बाढ़ की स्थिति होने पर अर्ली वार्निंग सिस्टम के जरिए लोगों को अलर्ट किया जाएगा. वर्तमान में बाढ़ की समस्या नहीं है. लेकिन सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जो चेतावनी बिंदु को पार कर गया है और खतरे के निशान की तरफ जा रहा है. हम लोग बाढ़ को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ के दौरान जो राहत सामग्री दी जाती है, उसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नाव बोर्ड की व्यवस्था व्यापक स्तर पर जनपद अयोध्या में की गई है. इसके अलावा हम लोगों ने गोताखोर को भी चिन्हित करके रखा है. जनपद अयोध्या में वोट की उपलब्धता है. हम अन्य जनपदों को भी आवश्यकता पड़ने पर वोट की सप्लाई करेंगे.
Tags: Ayodhya latest news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed