फसाड लाइटों से सजेगा राम मंदिर जानें कब तक पूरा होगा निर्माण

दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का पूरा निर्माण कब तक हो जाएगा इसकी तिथि की घोषणा हो गई है. गर्भगृह का काम भी लगभग पूरा हो गया है. मंदिर के बाकी बचे हिस्सों का काम तेजी से चल रहा है. सूत्रों के अनुसार राम मंदिर का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

फसाड लाइटों से सजेगा राम मंदिर जानें कब तक पूरा होगा निर्माण
अयोध्या : अयोध्या में तेजी के साथ प्रभु राम का मंदिर बन रहा है. मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. प्रभु राम भी अपने महल में विराजमान हो चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर का पूरा निर्माण कब तक तक पूरा होगा तो चलिए आज हम आपको विस्तार से रिपोर्ट में बताते हैं आखिर कब तक पूरा होगा राम मंदिर? दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का पूरा निर्माण कब तक हो जाएगा इसकी तिथि की घोषणा हो गई है. गर्भगृह का काम भी लगभग पूरा हो गया है. मंदिर के बाकी बचे हिस्सों का काम तेजी से चल रहा है. सूत्रों के अनुसार राम मंदिर का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के भवन के निर्माण का जो समय दिसंबर 2024 तय किया गया था, उसे 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है. नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि इसकी वजह इसके शिखर के निर्माण में लगने वाला कम से कम 120 दिन का समय है. कब तक पूरा होगा सप्त मंदिर? मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में सप्त मंदिर की मूर्तियां जयपुर में बन रही हैं. नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक ऋषि-मुनियों और परकोटा के देवी-देवताओं के 6 मंदिरों की मूर्तियां का निर्माण और उसकी स्थापना का कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण हो जाएगा. परिसर में ऑडिटोरियम और ट्रस्ट के कार्यालय का भवन बनना है जिसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम कर रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर के परकोटे में निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता होगी. ये पत्थर तराशे जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा. मंदिर का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. जनवरी 2025 से पूरा मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए उपलब्ध होगा फसाड लाइटों से सजेगा राम मंदिर अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि द्वितीय तल का काम पूरा होने के बाद फसाड लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. पूरे मंदिर के बाहर ही फसाड लाइटें लगेंगी. इसके अंदर व अन्य हिस्सों में फसाड लाइट नहीं लगेंगी. मंदिर लाइट से इस तरह से सजेगा जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक सुकून मिले. फसाड लाइटिंग मंदिर के वातावरण के अनुकूल लगाई जाएगी। मिश्र के मुताबिक फसाड लाइट का टेंडर नवंबर के अंत तक हो जाएगा. Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 17:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed