बहराइच में दर्दनाक हादसा एक परिवार के 4 बच्चे नहर में डूबे इलाके में मातम
बहराइच में दर्दनाक हादसा एक परिवार के 4 बच्चे नहर में डूबे इलाके में मातम
UP News : बुधवार को नानपारा क्षेत्र में नहर में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है. इनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं. ये सभी नहर में नहाने के लिए गए थे कि तेज बहाव के कारण डूब गए.
बहराइच (उप्र). कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बुधवार दोपहर सरयू नहर में नहाने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गये, जिससे सभी बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. नहर के तेज बहाव में बह गयी एक लड़की लापता थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम उसका शव भी बरामद हो गया. सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है.
नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर के सामने नहर में गांव के ही आंचल (12), चोइनी (10), राहुल (13) व माही (14) नहर में नहाने उतरे थे. नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए. मौके पर ग्राम वासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया.
गोताखोरों ने राहुल को जब बाहर निकाला तो उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन…
सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थीं लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता माही का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि नहर में नहाने गये बच्चों की मृत्यु होना काफी दुखद है. ग्रामीणों ने बताया कि चोइनी और माही सगी बहनें थीं.
.
Tags: Aaj tak hindi news, Bahraich news, Hindi news india, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, Up news in hindi, Up news live today, Up news today, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 21:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed