पेड़ के नीचे बैठे थे लोग तभी सामने से आ गया काल 4 की हो गई मौके पर मौत

बदायूं जनपद में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर निवासी गांव के ब्रह्मपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, रामवीर आदि कई लोग शनिवार दोपहर सड़क किनारे पेड़ की छांव में थान के पास बैठे थे. इसी दौरान बरेली जनपद के आंवला बिसौली मार्ग पर आंवला की ओर से आए एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ के नीचे बैठे लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

पेड़ के नीचे बैठे थे लोग तभी सामने से आ गया काल 4 की हो गई मौके पर मौत
बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आंवला रोड पर पैगा भीकमपुर गांव पर एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. वहीं हादसे और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं चार लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया. बदायूं जनपद में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर निवासी गांव के ब्रह्मपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, रामवीर आदि कई लोग शनिवार दोपहर सड़क किनारे पेड़ की छांव में थान के पास बैठे थे. इसी दौरान बरेली जनपद के आंवला बिसौली मार्ग पर आंवला की ओर से आए एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ के नीचे बैठे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में छह लोग घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई. लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को छुड़ाया और सभी को घायलों को सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने ब्रह्मपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामवीर व एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में लगी रही. जैसे-तैसे सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजनों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई. Tags: Badaun news, Road accidentFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 17:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed