1000दीपों से जगमगाएगा दशरथ महल राम जन्मोत्सव पर मंगल गीत के साथ मनेगी दीपावली

Dashrath Mahal Diwali Mahotsav, Agra: 24 सितंबर को रामलला के जन्म के अगले दिन राजा दशरथ के महल को 1001 दीपों से सजाया जाएगा, साथ ही घर-घर में दीप जलाए जाएंगे.

1000दीपों से जगमगाएगा दशरथ महल राम जन्मोत्सव पर मंगल गीत के साथ मनेगी दीपावली
हरिकांत शर्मा,आगरा: राजा दशरथ के महल में श्रीराम के जन्म और सियाराम के विवाह की खुशियों का उत्सव मनाया जाएगा.रामलला के जन्म के एक दिन पूर्व से उत्सवों की श्रृंखला शुरू होगी, जो हर दिन खास आयोजन के साथ मनाई जाएगी.22 सितंबर को शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अयोध्या नगरी (बाग फरजाना) की वृद्ध महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.24 सितंबर को रामलला के जन्म के अगले दिन राजा दशरथ के महल को 1001 दीपों से सजाया जाएगा, साथ ही घर-घर में दीप जलाए जाएंगे. रानी संतोष शर्मा और ललिता शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर को आयोजित भजन संध्या में बाग फरजाना (अयोध्या नगरी) के सभी निवासी शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 10 वयोवृद्ध महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.24 सितंबर को देहरी पूजन के साथ रामलला के जन्म के अगले दिन 1001 दीपों से दशरथ महल को रोशन किया जाएगा.इसी दिन घर-घर में भी श्रीहरि की भक्ति की रोशनी बिखरेगी, और दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा.25 सितंबर को क्षेत्र की महिलाएं घर-परिवार के साथ मिलकर रंगोली बनाएंगी और थाल सज्जा करेंगी.26 सितंबर को दशरथ निवास पर मेहंदी उत्सव होगा, और 27 सितंबर को माढे की जौनार आयोजित की जाएगी.28 सितंबर को धूमधाम से श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से राम बारात निकाली जाएगी, जो दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी. कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और राजा दशरथ (संतोष शर्मा) ने शहरवासियों को राम बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण चतुर्वेदी ने किया. कार्यक्रमों का विवरण: 22 सितंबर: भजन संध्या और सम्मान समारोह, दोपहर 3 बजे. 23 सितंबर: रामलला का जन्म उत्सव, रामलीला मैदान. 24 सितंबर: देहरी पूजन, दोपहर 3 बजे, और 1001 दीपों से दशरथ महल का रोशनी उत्सव. 25 सितंबर: रंगोली और थाल सज्जा, दोपहर 3 बजे. 26 सितंबर: राजा दशरथ के निवास पर मेहंदी उत्सव, दोपहर 3 बजे. 27 सितंबर: माढे की जौनार, राज देवम. Tags: Agra news, Diwali festival, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed