एयरपोर्ट: पिता से मिलने दौड़ी बेटी तो नियमों की मझधार में फंसा CISF जवान फिर
एयरपोर्ट: पिता से मिलने दौड़ी बेटी तो नियमों की मझधार में फंसा CISF जवान फिर
CISF News: एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल पर सामने आया यह दृश्य इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल बन गया. विदेश से लौटे पिता को देखते ही नन्ही बेटी भावनाओं में बहकर उनकी ओर दौड़ पड़ी. सुरक्षा नियमों के चलते CISF जवान के सामने कठिन स्थिति थी. उसने न तो सख्ती दिखाई और न ही मासूम बच्ची का दिल दुखाया. प्यार भरी बातों और समझदारी से उसने बच्ची को रोके रखा, जब तक पिता गेट तक नहीं पहुंच गए. नियमों और संवेदनशीलता के संतुलन का यह पल लोगों के दिलों को छू गया.