ग्रेटर नोयडा के इस इलाके में बनेगा लिंक रोड परियोजना पर खर्च होंगे 147 करोड़

ग्रेटर नोएडा के एलजी गोल चक्कर के पास कई औद्योगिक और आवासीय सेक्टर स्थापित है. नोएडा और दिल्ली जाने के लिए परी चौक होते हुए जाना पड़ता है. लिंक रोड बनने से करीब 16 किलोमीटर की बचत होगी और लोग सीधे नोएडा से सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 19.8 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा.

ग्रेटर नोयडा के इस इलाके में बनेगा लिंक रोड परियोजना पर खर्च होंगे 147 करोड़
ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है.  ग्रेटर नोएडा में एलजी चौक गोल चक्कर से लेकर नोएडा सेक्टर 145 और 147 के बीच की अधूरी सड़क के बीच आ रही बाधा दूर हो गई है. इसके लिए एलजी और शारदा चौक के बीच विवादित जमीन में से 19.8 हेक्टेयर का अनिवार्य अधिग्रहण किए जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है. बता दें कि 8 साल पहले परियोजना को लेकर सहमति बनी थी. 19.8 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा के एलजी गोल चक्कर के पास कलेक्ट्रेट सहित कई औद्योगिक और आवासीय सेक्टर स्थापित है. नोएडा और दिल्ली जाने के लिए परी चौक होते हुए जाना पड़ता है. लिंक रोड बनने से करीब 16 किलोमीटर की बचत होगी और लोग सीधे नोएडा से सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए 19.8 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा. ये जमीन टी सीरीज की होगी और इसका मामला कोर्ट में लंबित है. करीब 8 साल पहले इस परियोजना पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहमति बनी थी. लिंक रोड बनने से परी चौक पर यातायात का दबाव काफी कम होगा और ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी सही हो जाएगी. परियोजना पर 147 करोड़ होगा खर्च नोएडा की तरफ से बन रहे संपर्क मार्ग हरनंदी पुल से नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर लंबा होगा. कंपनी ने मार्च से काम शुरू कर दिया था. अगर इस पूरी परियोजना में लागत की बात की जाए तो लगभग 147 करोड खर्च किए जाएंगे. नॉलेज पार्क से यह लिंक रोड करीब 3 किलोमीटर लंबा होगा. इसे 60 मीटर चौड़ा बनाए जाने की तैयारी की गई है. लिंक रोड पर एक पुल हरनंदी नदी पर सेतु निगम बनाया जाएगा. जिसकी लागत करीब 62 करोड रुपए बताई जा रही है. 16 किलोमीटर का फासला हो जाएगा कम नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने के लिए लगभग 16 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, क्योंकि इसके लिए परी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, उद्योग विहार, एक्सटेंशन, गाजियाबाद आने जाने वाले लोगों को इस लिंक रोड के बनने से 16 किलोमीटर का फासला कम होगा. लिंक रोड बनने से नोएडा के सेक्टर 151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160 और 162 के साथ ही साथ आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा, सूरजपुर, पुलिस लाइन समेत अनेकों सेक्टर को इस लिंक रोड बनने से लाभ होगा. Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed