अयोध्या में रामलला के दर्शन को अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या जानें वजह
अयोध्या में रामलला के दर्शन को अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या जानें वजह
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी में यह संख्या थोड़ी कम हो गई थी लेकिन बारिश होने के बाद जैसे ही गर्मी थोड़ी कम हुई, वैसे ही अचानक भक्तों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. राम मंदिर में प्रतिदिन राम भक्त लाखों की संख्या में दर्शन पूजन कर रहे हैं.
अयोध्या. मौसम ने जैसे ही करवट बदली वैसे ही मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या भक्ति के वातावरण में डूब गई. हर तरफ जय श्रीराम का उद्घोष सुनाई देने लगा. चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से प्रतिदिन लाखों की संख्या में आने वाले भक्तों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी थी लेकिन जैसे ही गर्मी कम हुई, वैसे ही यह संख्या लाखों में पहुंच गई. दूरदराज से श्रद्धालु प्रभु राम की नगरी अयोध्या अब प्रतिदिन लाखों की संख्या में आ रहे हैं.
गर्मी की वजह से राम मंदिर, कनक भवन, दशरथ महल और हनुमानगढ़ी में हर रोज हजारों की संख्या में रामभक्त दर्शन व पूजन करते थे लेकिन अब यह संख्या लाखों में पहुंच गई है. अयोध्या के प्रसिद्ध मठ मंदिर हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल और राम मंदिर में प्रतिदिन लाखों भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी में यह संख्या थोड़ी कम हो गई थी लेकिन बारिश होने के बाद जैसे ही गर्मी थोड़ी कम हुई, वैसे ही अचानक भक्तों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. राम मंदिर में प्रतिदिन राम भक्त लाखों की संख्या में दर्शन पूजन कर रहे हैं.
दो करोड़ पार पहुंची भक्तों की संख्या
वहीं प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अभी तक यह संख्या दो करोड़ के पार पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं, यही स्थिति हनुमानगढ़ी मंदिर में भी देखने को मिल रही है. हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी की वजह से भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी लेकिन जैसे ही गर्मी खत्म हुई, वैसे ही कतारबद्ध होकर भक्ति पवन पुत्र हनुमान के दर्शन लाखों की संख्या में प्रतिदिन कर रहे हैं.
Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Local18, Ram TempleFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed