राहुल बाबा की 6 जून को बैंकॉक की टिकट गृहमंत्री अमित शाह ने कसा तंज
राहुल बाबा की 6 जून को बैंकॉक की टिकट गृहमंत्री अमित शाह ने कसा तंज
Amit Shah Rally: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान बाकी रह गया है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की महाराज गंज, देवरिया, बलिया, सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभा कर रहे हैं.
लखनऊ. देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान बाकी रह गया है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की महाराज गंज, देवरिया, बलिया, सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने महाराजगंज से की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. पांच चरण के मतदान में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं. छठे और सातवें चरण का मतदान 400 पार कराने का है. राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं और अखिलेश जी 4 के अंदर रहने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि 4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम हार गए. इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है.
यह भी पढ़ेंः ‘बीजेपी को मिलेंगी 370 सीटें, NDA होगा 400 पार…’ सीएम योगी का बड़ा दावा, विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. अरे राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं. पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं. अभी ये सहारा के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं. जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था? अरे अखिलेश, आपकी सरकार में घोटाला हुआ. मोदी जी ने तो रिफंड की शुरूआत की. मैं आज यहां कह रहा हूं कि सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, हम उनकी पाई-पाई वापस करने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसके बाद देवरिया में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि राहुल बाबा 4 जून को EVM पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे और 6 तारीख की इनकी टिकट बुक है. ये बैंकाक-थाईलैंड छुट्टी मनाने चले जाएंगे. इसके अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था. हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया. स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर लोकसभा सीट से हुंकार भरी. गर्मी में बड़े जनसैलाब को देख सीएम योगी ने लोगों को आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि अब भावी पीढ़ी से कह सकेंगी कि राम मंदिर का निर्माण हमने अपनी आंखों से देखा है. कमल को वोट देने वाले ताल ठोककर कहें कि राम मंदिर का निर्माण हमने किया है. इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है, लेकिन मोदी-योगी की ताकत आप हैं.
Tags: Amit shah bjp, Loksabha Election 2024, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed