कहने को QRT जगह-जगह गड्ढे सड़कों पर पानी ही पानीकुछ ऐसा है गाजियाबाद का हाल
कहने को QRT जगह-जगह गड्ढे सड़कों पर पानी ही पानीकुछ ऐसा है गाजियाबाद का हाल
Ghaziabad News: देश भर में बारिश का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अब गाजियाबाद में प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए टीमों को तैनात कर दिया है.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश आफत साबित हो रही है, तो वहीं इससे आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. ऐसे में गाजियाबाद शहर में तक सड़कों पर पानी भरा हुआ है. आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि, बरसात का मौसम आते ही नगर निगम ने जलभराव के लिये तमाम इंतेजाम किये हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित होते नजर आ रहे हैं. नगर निगम ने ऐसे जल भराव हॉटस्पॉट के 56 स्थान चुने हैं. जहां बारिश के बाद जलभराव की स्तिथि बन जाती है. इसके लिए नगर आयुक्त ने टीम की जोन के अनुसार ड्यूटी लगाई है. बारिश के बाद जल भराव की समस्या के समाधान के लिये नगर आयुक्त ने क्विक रिस्पांस टीम बनाई है.
मानसून सिर पर है और गाजियाबाद नगर निगम तैयारी में जुटा हुआ है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक की है. जिसमें जल भराव की समस्या पर काबू पाने के लिए टीम बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जलकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टीम की मॉनिटरिंग करेंगे. लगभग 56 स्थानों का चयन किया गया है. जहां पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है. वहां पर पहले से ही तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन मिली नेपाली नौकरानी, पत्नी को मिल गई काम से छुट्टी, लेकिन 25 दिन बाद जो हुआ, सहम गए पड़ोसी
7 ऐसे स्थान हैं जहां पर स्थाई रूप से जल भराव की समस्या बनी रहती है. उसको देखते हुए पंप सेट लगा दिए गए हैं. इस पूरी बैठक के बाद महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश सहित अवर अभियंता जल, सेनेटरी इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग से नगर आयुक्त ने बातचीत करते हुए हर एक जल भराव पॉइंट के लिए टीम निर्धारित कर दी है. मूसलाधार बारिश के दौरान टीम मौके पर रहेगी इसके साथ ही कहीं भी अवरोध पैदा होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से काम करेगी.
मशीन के जरिये पानी निकासी के लिये काम किया जाएगा. इसके साथ ही नालों का निर्माण, नालों की साफ सफाई, पुलियाओं की मरम्मत, स्थाई स्थान पर पंप सेट की व्यवस्था की जाएगी. जोनल प्रभारी अपने-अपने इलाके में व्यवस्थाओं को देखेंगे. उसके अलावा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त सफाई निरीक्षक स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग के अवर अभियंताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है. जो अपने-अपने क्षेत्र में जल भराव हॉटस्पॉट पर डटे रहेंगे.
नगर आयुक्त ने बैठक करते हुए सभी को आदेश दिए हैं. बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और निर्माण विभाग की टीम को भी नगर आयुक्त ने युद्ध स्तर पर जल भराव की समस्या के समाधान करने की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए भी कहा है. हालांकि अब तक हुई बारिश के बाद कई जगह जलभराव की स्तिथि भी देखने को मिली है. कई जगह हालात ऐसे हैं जहां जलभराव के बाद सड़कों पर गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वाहन गिर गए.
Tags: Ghaziabad News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed