प्रयागराज के इस रेस्टोरेंट में विद्यार्थियों की विशेष छूट जानें क्यों
प्रयागराज के इस रेस्टोरेंट में विद्यार्थियों की विशेष छूट जानें क्यों
Vapor Bite Restaurant: प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साइंट फैकल्टी के सामने कटरा कटरा में एक वैपर बाईट रेस्टोरेंट खुला हुआ है. यह रेस्टोरेंट आई कार्ड दिखाने वाले विद्यार्थियों को 129 रुपए वाली स्पेशल थाली 70 रुपए में खिलाता है.
रजनीश यादव/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लाखों की संख्या में रहकर प्रतियोगी छात्र अपने भविष्य संवारने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने विशेष खान-पान को ध्यान में रख पाने में थोड़ी कठिनाई महसूस करते हैं. खासकर परीक्षा क दौरwमें खाने को लेकर वह काफी असहज महसूस करते हैं. इसके लिए वह बाहर के रेस्टोरेंट होटल पर निर्भर हो जाते हैं, जिससे उनकी जेब ढीली हो जाती है. वहीं, छात्रों को सहूलियत देने के लिए ही वैपर बाइट रेस्टोरेंट के संचालक की ओर से छात्रों को 129 रुपए वाली थाली मात्र 70 रुपए में दी जा रही है.
छात्रों को 70 रुपए में थाली उपलब्ध
वैपर बाइट रेस्टोरेंट इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कटरा स्थित विज्ञान संकाय के सामने एक बिल्डिंग में है. जहां से रोज हजारों छात्रों को गुजरना होता है. ऐसे में छात्रों को अपने खान-पान का ख्याल रखने के लिए किसी बेहतरीन रेस्टोरेंट अथवा होटल की तलाश होती है. जहां उनका बेस्ट हाइजीन के साथ शुद्ध देसी खाना मिल सके. इसी क्रम में स्थित वह पर बाइट रेस्टोरेंट छात्रों को आकर्षित करने में आगे निकल गया है. जहां 129 रुपए वाली ताली छात्रों को उनकी आई कार्ड दिखाने पर मात्र 70 रुपए में मिल जाती है. जिसमें 2 प्रकार की सब्जी डाल कर रोटी एवं पुलाव वाला चावल होता है. खाने के बाद छात्र भी रेस्टोरेंट संचालक की तारीफ करते हुए जाते हैं.
छात्रों की सहूलियत के लिए लागू है नियम
विज्ञान संकाय के सामने स्थित इस व्यापार बाइट रेस्टोरेंट के संचालक विजय यादव बताते हैं कि जब भी कोई छात्र यहां पर डिनर करने अथवा दोपहर का भोजन करने आते थे तो वह पैसे देते समय अपनी जेब टटोलते थे. इन मासूम छात्रों को भी अच्छे से खाना मिल सके. इसके लिए उन्होंने छात्रों को उनकी आईडी पर भारी छूट दिया है. इसके अलावा रोज लगभग 100 से अधिक छात्रों को टिफिन सुविधा भी प्रदान करते हैं, जो की मात्र सुबह शाम का 5000 रुपए में देते हैं.
इसके लिए करना पड़ रहा संघर्स
व्यापार बाइट के संचालक विजय यादव इसके संचालन के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इसको चलाने में उन्होंने जितनी पूंजी का इन्वेस्ट किया है. उसके अनुसार उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि रात में 11:00 बजे के बाद पॉल एवं रैपीडो के साथ टाइप करके बाइक राइडिंग करते हैं. उससे भी कुछ पैसे निकल जाते हैं.
यहां मिलती हैं सारी सुविधाऐं
इस रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी एनिवर्सरी पार्टी की बुकिंग भी होती है, जिसके लिए भी एक सस्ता कीमत रखा गया है. जहां खाना, डांस फ्लोर डीजे पद की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमें 999 रुपए में 6 लोगों के लिए बुकिंग होती है. जो की प्रयागराज में अपनी तरह का पहला रेस्टोरेंट है.
Tags: Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News TodayFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed