अखिलेश की अयोध्या पर कविता अवधेश प्रसाद हीरो और शेर जिसने महफिल लूट ली
अखिलेश की अयोध्या पर कविता अवधेश प्रसाद हीरो और शेर जिसने महफिल लूट ली
Akhilesh Yadav News : अखिलेश यादव ने कहा... कुछ बातें समय और काल से परे होती हैं. इसलिए आज यहां उत्तर प्रदेश के सदन में पढ़ा गया एक शेर याद आ गया. जो तब सही था और अब और सही साबित हो रहा है. इजाजत हो तो मैं अर्ज करूं.
नई दिल्ली : लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कवितानुमा भाषण दिया. इस कविता में उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर प्रहार, कटाक्ष किए. उनका यह कवितानुमा भाषण पूरी तरह से अयोध्या पर केंद्रीत था. और इसमें पूरी तरह से हीरो थे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, जोकि अयोध्या से जीतकर सदन में आए हैं. कविता पढ़ते हुए अखिलेश ने न केवल उनकी ओर इशारा किया, बल्कि सदन में जय अवधेश के नारे तक लगे. आइये जानते हैं अखिलेश ने पढ़ी कौन सी कविता और उसके बाद शेर भी..
अखिलेश द्वारा पढ़ी गई कविता… वह कहते हैं..
एक और जीत हुई है, मैं जानता हूं सत्ता पक्ष में बैठने वाले लोग समझ गए होंगे. अयोध्या की जीत भारत के परिपक्त मतदाता के लोकतंत्र के समझ की जीत है. और हम तो अध्यक्ष महोदय यही सुनते आए हैं होय है वही जो राम रची राखा. ये है उसका फैसला. जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे किसी को लाने का दावा, वो हैं किसी के सहारे के लाचार. (इसी बीच जय अवधेश के नारे भी संसद में लगते हैं). हम अयोध्या से लाए हें उनके प्रेम का पैगाम. (इतने में साथ में बैठे अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं). जो सच्चे मन से करते हैं सबका कल्याण. सदियों में जन जन गाता है, जिनके गान. अभयदान देती है, जिनकी मंद मंद मुस्कान. मानतवा के लिए उठता जिनका तीर कमान. जो असत्य पर सत्य की जीत का है नाम. उफनती नदी पर जो बांधे मर्यादा के बांध. वो है अवध के राजा पुरुषोत्तम प्रभु राम. हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम.
इसके बाद उन्होंने आगे कहा… कुछ बातें समय और काल से परे होती हैं. इसलिए आज यहां उत्तर प्रदेश के सदन में पढ़ा गया एक शेर याद आ गया. जो तब सही था और अब और सही साबित हो रहा है. इजाजत हो तो मैं अर्ज करूं.
हुजुर-ए-आला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में. महफिल लूट ले गया कोई, जबकि सजाई हमने..
इतने में साथ बैठे अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव से बोलते हैं योगी जी के लिए.. यह सुनकर अखिलेश हंस पड़ते हैं.
Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya, Ayodhya News, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed