यहां मिल रही हैं मात्र 1 रुपए में राखी मिलेंगे एक बढ़कर एक डिजाइन
यहां मिल रही हैं मात्र 1 रुपए में राखी मिलेंगे एक बढ़कर एक डिजाइन
Raksha Bandhan 2024 : गाजियाबाद में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रौनक शुरू हो गई है. यहां शहर के मुख्य बाजारों की सड़कें राखियों से जगमगा रही हैं. ऐसे में यहां की एक दुकान पर सबसे सस्ती राखियां उपलब्ध हैं. यहां दुकान पर एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राखियां मौजूद हैं.
विशाल झा/गाजियाबाद: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सावन माह में मनाया जाता है. यह पर्व अब मात्र चंद दिन ही दूर है. प्रत्येक वर्ष बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई से अपना प्रेम जाहिर करती है. ऐसे में यूपी के गाजियाबाद के मुख्य बाजार राखी के त्यौहार को देखते हुए सज गए हैं.
यहां बाजारों में कई तरह की राखियां मिल रही हैं. वहीं, गाजियाबाद के हापुड़ मोड़ के पास गुरुद्वारे के पास एक छोटी सी गली में खूब हलचल है. वजह है, यहां शहर की सबसे पुरानी और बड़ी होलसेलर बाबा राखी में ग्राहकों की आवाजाही. अगर आपको राखी की शॉपिंग बजट फ्रेंडली और यूनिक करनी है तो ये जगह आपके लिए काफी किफायती साबित होगी.
धार्मिक राखियों की डिमांड
बाबा राखी कलेक्शन के दुकान संचालक इशू गर्ग ने बताया कि उनकी दुकान 25 साल पुरानी है. यहां पर काफी सस्ते रेट पर कई प्रकार की राखियां आपको मिल जाएंगी. यहां पर गाजियाबाद के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और बॉर्डर से सटे दिल्ली के खुदरा व्यपारी भी यहां से राखी खरीदते हैं. व्यापारियों के अलावा आम ग्राहक भी यहां राखी खरीदने पहुंचते हैं.
दुकान पर गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध
उन्होंने बताया कि जिन बहनों के भाई विदेश या फिर उनसे दूर रहते हैं, उन्होंने खरीदारी शुरू कर दी है. इस बार बाजारों में धार्मिक राखियों का काफी चलन है, जिसमें हर-हर महादेव, जय श्री कृष्णा और अयोध्या राम मंदिर वाली राखी लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है. इन राखियों की कीमत 20 रुपए से शुरू होती है. यहां पर आप कई प्रकार के गिफ्ट आइटम भी खरीद सकते हैं, जो सिर्फ 50 रुपए से शुरू होते हैं.
बच्चों के लिए है यूनिक राखी
दुकानदार ने बताया कि यहां छोटे बच्चे अक्सर राखी बंधवाने में काफी नखरे करते है. उन्हें देखते हुए इस बार बच्चों के लिए टॉय राखी, कार्टून राखी और डिजिटल वॉच राखी का काफी चलन है. इस बार मार्केट में अल्फाबेटिक राखी आई है, जो त्यौहार के साथ बच्चों को पढ़ाई में भी मदद करेगी. इन राखियों की कीमत 30 रुपए से शुरू है.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed