हेयर फॉल से हैं परेशान इस अस्पताल में लेजर हेलमेट मशीन से बहुत सस्ते में
हेयर फॉल से हैं परेशान इस अस्पताल में लेजर हेलमेट मशीन से बहुत सस्ते में
hair fall treatment: स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शिखर ने बताया कि इस लेजर हेलमेट को सिर के ऊपर लगाया जाता है. इससे निकलने वाली लेजर बीम की लाइट सर के स्कैल्प तक जाती है. यह महिला और पुरुष दोनों के गिरते बालों को रोकने में मदद करेगा....
रजनीश यादव/प्रयागराज: गिरते बालों से वर्तमान में काफी लोग परेशान हैं. इसके कारण की बात करें तो जितने मुंह उतनी बातें जैसे हाल हैं. हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध कई तरह के तेल, शैंपू और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इतना कुछ करने के बाद भी लोगों के बालों का गिरना कम नहीं होता. अब इसको लेकर एक विशेष हेलमेट तैयार किया गया है जो गिरते बालों को रोकने के लिए प्रयोग किया जाएगा.
यहां लगा जिले का पहला लेजर हेलमेट
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टर अमित शेखर ने बताया कि अभी किसी भी सरकारी अस्पताल में गिरते बालों को रोकने के लिए इस प्रकार के उपचार की सुविधा नहीं है. स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल यह सेवा देने वाला पहला अस्पताल बन गया है. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में हेयर ग्रोथ हेलमेट यानी लेजर हेलमेट मंगलवार को लगा दिया गया है. अब गिरते बालों की समस्या से परेशान लोगों के लिए सरकारी रेट पर इलाज हो सकेगा.
लेजर हेलमेट ऐसे करेगा काम
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शिखर ने बताया कि इस लेजर हेलमेट को सिर के ऊपर लगाया जाता है. इससे निकलने वाली लेजर बीम की लाइट सर के स्कैल्प तक जाती है. यह महिला और पुरुष दोनों के गिरते बालों को रोकने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि बालों को गिरने के शुरुआती दौर को रोकने के लिए यह सबसे प्रभावी उपचार है.
लोकल 18 से बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि इस हेलमेट के जरिए मात्र 10 सेटिंग में ही लोगों के गिरते बालों को नियंत्रित किया जा सकेगा. यह ऐसी खास चिकित्सा पद्धति है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
इतने में होगा इलाज
गिरते बालों को नियंत्रित करने के लिए लोग महंगे से महंगा तेल लगते हैं, महंगी दावा करते हैं फिर भी कई लोगों को निराश होना पड़ता है क्योंकि उनके बाल गिरना बंद नहीं होते. ऐसे में मात्र ₹61 में ही सरकारी अस्पताल में बालों को गिरने से रोकने के लिए लगा यह लेजर हेलमेट काफी मददगार साबित होगा. इस हेलमेट से अगर आप बाहर किसी निजी अस्पताल में इलाज करते हैं तो एक सिटिंग का ₹1000 तक का चार्ज लगता है. इस हेलमेट को मरीज को मात्र 15 मिनट तक अपने सिर पर लगाना होता है.
क्यों गिरते हैं बाल
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शेखर ने बताया कि मौसम बदलाव भी गिरते बालों का एक प्रमुख कारण होता है. इसके अलावा कम उम्र में तनाव, शारीरिक हार्मोन में परिवर्तन और कई प्रकार के कॉस्मेटिक साबुन, शैंपू का प्रयोग करना ही बालों के गिरने का प्रमुख कारण होते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 15:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed