गया में RTPS काउंटर पर फर्जी आवेदन को लेकर जो खुलासा हुआ वह हैरान कर गया
Gaya News: गया के डोभी अंचल कार्यालय में RTPS काउंटर पर फर्जी आवेदनों का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गया के डोभी अंचल कार्यालय में RTPS काउंटर पर बुलेट और हवाझुझ जैसे नामों से भरे इन दो फर्जी आवेदन पकड़े गए. आवेदनों में मोटरसाइकिल और विज्ञापन की तस्वीरें थीं. प्रशासन का कहना है कि इन आवेदनों का मकसद सरकारी तंत्र को बदनाम करना था.
