पीएमएवाई पुरस्कार: बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में एमपी दूसरे स्थान पर राज्य ने झटके कुल 8 अवार्ड जानें
पीएमएवाई पुरस्कार: बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में एमपी दूसरे स्थान पर राज्य ने झटके कुल 8 अवार्ड जानें
मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी में ‘‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड’’ श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है. राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में ‘‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव’’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
भोपाल: मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी में ‘‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड’’ श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही ‘‘पीएमएवाई अवार्ड-2021 : 150 डेज चैलेंज’’ में मध्य प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल आठ श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में ‘‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव’’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी, मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव (शहरी विकास एवं आवास) मनीष सिंह, आयुक्त भरत यादव और राज्य मिशन निदेशक सतेंद्र सिंह मौजूद थे. सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य को आठ पुरस्कार मिलने पर नागरिकों को बधाई दी तथा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह मिल कर नगरीय विकास की हर योजना में राज्य को अव्वल बनाना है.
ये भी पढ़ें- MP : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर किया ये ऐलान
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश विशेष श्रेणी के पुरस्कार ‘‘बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस’’ में गुजरात के साथ, ‘‘बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी’’ में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश तथा ‘‘बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी’’ में उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के साथ सह विजेता बना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bhopal, Madhyapradesh news, Pradhan Mantri Awas YojanaFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 16:21 IST