इंद्रदेव को रिझाने का टोटका! महिलाओं ने फोड़ी गंदे पानी की मटकियां
उदयपुर में बारिश की कामना के लिए महिलाओं ने सदियों पुराना टोटका अपनाया है. भोइवाड़ा की राजमाली समाज की महिलाओं ने गणगौर घाट पर पूजा कर गंदे पानी की मटकियां भरी और जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ाबाजार में दुकानों के बाहर फोड़ी. माना जाता है कि दुकानदारों की नाराजगी इंद्रदेव को भड़काकर बारिश लाती है.
