सरकारी नौकरी में कोटा सिस्टम के विरोध में बांग्लादेश में भारी बवाल मचा हुआ है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर हैं. पुलिस की गोलीबारी में 6 छात्रों की मौत हो चुकी है. हालात, इतने खराब हैं कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साफ कहा है कि कुछ वक्त के लिए बांग्लादेश की यात्रा करने से बचें. बहुत इमरजेंसी हो तो दूतावास को बताएं. खतरा बिल्कुल भी मोल न लें.
बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने अपनी एडवाइजरी में कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. जहां आप रह रहे हैं, वहां से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. बहुत इमरजेंसी हो तभी आप बाहर जाएं. आवाजाही बिल्कुल न करें. अगर किसी तरह की सहायता की जरूरत है, तो तुरंत भारतीय दूतावास के इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क करें. सभी नंबर 24 घंटे के लिए खुले हुए हैं. आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
बांग्लादेश में छात्र क्यों लगा रहे आग? क्या है वो रिजर्वेशन सिस्टम जिसकी वजह से मचा है पूरे देश में बवाल, आप भी जान लें
किसके लिए आरक्षण
बांग्लादेश की आजादी के लिए जो लोग पाकिस्तानी सेना से लड़े, उन्हें सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. साल 2018 में शेख हसीना सरकार ने इस नए आरक्षण नियम को लागू किया था. लेकिन मौजूदा वक्त में वहां के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. 2018 में भी इसे लेकर बांग्लादेश बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. लेकिन 5 जून को बांग्लादेश हाईकोर्ट ने आरक्षण का यह कोटा फिर से बहाल कर दिया.
छात्र सड़क पर उतर गए
कोर्ट का फैसला आते ही छात्र सड़क पर उतर गए. बवाल मचा दिया. सरकारी प्रतिष्ठानों को घेर लिया. नेताओं के घरों पर भी हमले किए गए. छात्रों की मांग है कि यह कोटा तुरंत खत्म किया जाए. हाईकोर्ट को फैसले को बिल लाकर पलट दिया जाए. सरकार झुकने के लिए तैयार नहीं है. वह हर हाल में इसे लागू करना चाहती है. इसकी वजह से विरोध बढ़ता जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए गोली तक चलानी पड़ी है. आज पूरा बांग्लादेश बंद है. स्कूल-कॉलेजों में कई दिनों से ताला लटका हुआ है.
Tags: Bangladesh, Breaking News, Reservation news, World newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed