जिसको मारना है आके मार दे पप्पू यादव ने क्यों कही यह बात क्या चाहिए Z
Pappu Yadav News: क्या पूर्णियां के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का लॉरेंस बिश्नोई पर बयान जेड प्लस (Z Plus) सिक्यॉरिटी पाने के लिए दिया? अब यादव गृह मंत्रालय को अपनी सुरक्षा लौटाने की बात क्यों कर रहे हैं? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं पप्पू यादव?
आपको बता दें कि पप्यू यादव के बयान से झलक रहा है कि उनको गृह मंत्रालय ने पहले से ही सुरक्षा मिल रखी है. वह उस सुरक्षा को लौटाने की क्यों बात कर रहे हैं? बता दें कि सांसद को राज्य की पुलिस भी सुरक्षा देती है. बिहार में पप्पू यादव का दबंगई का पुराना इतिहास रहा है. पप्पू यादव के इस छवि के कराण पहले से ही कई से दुश्मनी है. हालांकि, पप्पू यादव एक सांसद भी हैं. खास बात यह है कि बिहार के लोगों की मदद में सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में अगर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है तो सरकार को चाहिए कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दे.
MHA अब क्या करेगा?
हालांकि, आमतौर पर गृहमंत्रालय इन मामलों में खुद ही निर्णय ले लेती है. लेकिन, पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर बार-बार रोना रो रहे हैं. इससे यह भी झलक रहा है कि उन्हें कहीं न कहीं चिराग पासवान, सम्राट चौधरी या अन्य बिहारी नेताओं की मिल रही जेड कैटेगरी की सुरक्षा में चलने की चाहत तो नहीं है? सोशल मीडिया में कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई पर उनका बयान भी जेड प्लस सिक्यॉरिटी लेने के लिए ही दिया गया है.
पप्पू यादव की दबंगई चलेगी?
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि मैं मुंबई जाऊंगा और सलमान खान औऱ बाबा सिद्दीकी के परिवार से भी मिलूंगा. पप्पू यादव ने यह कर दिखाया. जबकि, लॉरेंस बिश्नोई ने साफ कह रखा है कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन. ऐसे में पप्पू यादव का मुंबई पहुंच कर सलमान खान से फोन पर बात करना और बाबा सिद्दीकी के घर जाकर उसके बेटे से मिलना बताता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधे पंगा लेने के मूड में हैं या फिर सुरक्षा लेने के लिए तानाबाना बुन रहे हैं.
आपको बता दें कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन भी पंजाब की ही रहने वाली हैं. रंजीत रंजन फिलहाल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. इस लिहाज से लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी उनके बारे में काफी कुछ जानता होगा. हो सकता है कि वह पप्पू यादव पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ऐसा स्टेप न ले, क्योंकि दंबग छवि के होने के बावजूद बिहारियों की मदद करते हैं.
Tags: Bihar News, Lawrence Bishnoi, Pappu Yadav, Purnia news