भाषण में अटकने पर तेजस्वी यादव पर BJP ने ली चुटकी कहा- अशिक्षा के कारण बिहार का किया अपमान

Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी अशिक्षा के कारण बिहार की फजीहत करवा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य का नेता प्रतिपक्ष लिखा हुआ भाषण भी सार्वजनिक मंच पर पढ़ नहीं सकता, तो वो कितने गुणवान होंगे और उनकी कार्य करने की क्षमता क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है

भाषण में अटकने पर तेजस्वी यादव पर BJP ने ली चुटकी कहा- अशिक्षा के कारण बिहार का किया अपमान
पटना. बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने दिए अपने भाषण को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) ने बयान जारी कर मंगलवार को विधानसभा परिसर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के संबोधन के दौरान अटकने को लेकर उन पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी अशिक्षा के कारण बिहार की फजीहत करवा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य का नेता प्रतिपक्ष लिखा हुआ भाषण भी सार्वजनिक मंच पर पढ़ नहीं सकता, तो वो कितने गुणवान होंगे और उनकी कार्य करने की क्षमता क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वो नेता प्रतिपक्ष को शिक्षा देने वाले गुरु को नमन करते हैं कि उन्होंने उन्हें इस उच्च कोटि की शिक्षा दी जिसके चलते वो एक पन्ना का अपना लिखा हुआ भाषण भी पढ़ नहीं सके. अरविंद सिंह ने कहा कि 12 जुलाई को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रदेश के अन्य गणमान्य व्यक्ति विराजमान थे, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जब अपना भाषण देने का अवसर मिला तो वो लिखा हुआ भाषण पढ़ नहीं सके और दो मिनट तक एक ही शब्द पर अटके रहे. बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के दौरान तेजस्वी यादव पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक मंच पर दिखे थे. इस दौरान पीएम मोदी के सामने जब तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे तो वो काफी नर्वस दिखे. अपने संबोधन के दौरान वो कई बार कुछ-कुछ देर के लिए अटके. जबकि माना जाता है कि तेजस्वी यादव अक्सर बिना लिखा भाषण बोलते हैं. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई मंचों पर मजबूती के साथ दमदार भाषण दिए हैं. मगर मंगलवार को पीएम मोदी के सामने वो असहज दिखे. (भाषा से इनपुट) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Narendra modi, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 18:14 IST