देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का ऐसा हाल हफ्ते में सिर्फ 2 दिन होता है अल्ट्रासाउंड!
देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का ऐसा हाल हफ्ते में सिर्फ 2 दिन होता है अल्ट्रासाउंड!
Dehradun Medical College Hospital: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन अल्ट्रासाउंड होता है. हालांकि गर्भवती महिलाओं और इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24x7 उपलब्ध है.
रिपोर्ट-हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार हैं.देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Dehradun Medical College Hospital) में न सिर्फ देहरादून के लोग इलाज करवाने आते हैं बल्कि उत्तराखंड के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों से भी लोग यहां इलाज करवाने आते हैं. पेट से संबंधित समस्याओं के रोगियों को डॉक्टर अल्ट्रासाउंड की सलाह देते हैं, लेकिन दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन अल्ट्रासाउंड होता है. हालांकिगर्भवती महिलाओं और इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24×7 उपलब्ध है, लेकिन अन्य मरीजों को कई बार भीड़ ज्यादा होने के चलते अल्ट्रासाउंड न होने पर वापस लौटना पड़ता है.
कोरोना काल के बाद काफी कर्मचारियों को हटा दिया गया था, जिसकी वजह से अस्पताल में अब कर्मचारियों और टेक्नीशियन की कमी हो गई है. कम मानव संसाधन के चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून निवासी शाकिर ने बताया कि कई बार चक्कर काटने के 15 दिनों बाद वह अल्ट्रासाउंड करवा पाए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए एक और डॉक्टर की नियुक्ति करनी चाहिए. वहीं उत्तरकाशी से आए प्यारेलाल ने बताया कि वह उत्तरकाशी से दो बार आए और अब जाकर उनका अल्ट्रासाउंड हो पाया है.
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी ये सफाई
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत ने कहा कि दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की जिम्मेदारी पहले उन्हीं के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी की है कि उन्हें देहरादून क्यों भेजा जा रहा है. क्यों वहां उन्हें सुविधा नहीं दी जा रही है.
डॉ पंत ने आगे कहा कि दून अस्पताल में फैकल्टी व अन्य स्टाफ की कमी होने के चलते हफ्ते में सिर्फ दो ही बार अल्ट्रासाउंड कराए जा रहे हैं, हालांकि गर्भवती महिलाओं और भर्ती मरीजों के लिए प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है. फैकल्टी और टेक्नीशियन पर्याप्त संख्या में न होने के चलते यह परेशानी हो रही है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को ज्यादा परेशानी है वह भर्ती हो जाएं, जिसके बाद उनका अल्ट्रासाउंड तुरंत हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun Latest News, Government HospitalFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 18:09 IST