एक साइकिल लालू की तो दूसरी तेज प्रताप कीतस्वीर पर सियासी सवाल-चला कौन रहा
Bihar Politics News:जातिगत जनगणना पर लालू यादव की साइकिल चलाते हुए तस्वीर पोस्ट कर तेज प्रताप यादव ने सियासी संदेश देने का प्रयास किया है. राजनीति के जानकारों की दृष्टि मेंराजद में तेजस्वी यादव का दबदबा स्पष्ट है, जबकि तेज प्रताप की भूमिका पर सियासी सवाल उठ रहे हैं. आखिर लालू यादव की साइकिल वाली तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव की साइकिल वाली फोटो का सियासी मतलब क्या है?
