नालंदा में करंट लगने से 3 की मौत मछली बचाने के लिए की गयी तलाब की घेराबंदी

Bihar News: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गुलशन कुमार शौच के बाद तालाब के पास गया था, जहां वह करंट के संपर्क में आ गया. यह देख उसके दोनों मामा दौड़कर उसके पास पहुंचा, जहां दोनों भी करंट के संपर्क में आ गए. इसके बाद तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से करंट से मुक्त कराते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

नालंदा में करंट लगने से 3 की मौत मछली बचाने के लिए की गयी तलाब की घेराबंदी
नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के ताराविघा गांव से बड़ी खबर आ रही है, जहां शनिवार की दोपहर करंट के संपर्क में आने से दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के खीरभोजना गांव के तालाब के पास हुई है. घटना के बाद मृतकों की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र तार बीघा निवासी उमेश राम का (28) वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं (25) वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार एवं गिरियक थाना क्षेत्र के लक्खा चक निवासी पिंटू राम का (14) वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी है. वहीं इस घटना में उमेश राम की बड़ी बहू रंजू देवी को सदमा के कारण तबीयत बिगड़ गई है. पंकज कुमार एवं मिट्ठू कुमार आपस में सहोदर भाई थे, तो वहीं गुलशन भांजा था, जबकि रंजू बड़ी भाभी है. दरअसल घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गुलशन कुमार शौच के बाद तालाब के पास गया था, जहां वह करंट के संपर्क में आ गया. यह देख उसके दोनों मामा दौड़कर उसके पास पहुंचा, जहां दोनों भी करंट के संपर्क में आ गए. इसके बाद तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से करंट से मुक्त कराते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन ने बताया कि नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के खीरभोजना गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के तालाब की है, जहां गुलशन कुमार शौच के बाद तालाब के पास गया था. तालाब के चारों तरफ करंट लगाया हुआ है, जिसकी जानकारी गुलशन को नहीं थी. तालाब में कोई शरारती तत्व मछली ना मार ले, इसी को लेकर तालाब के चारों तरफ करंट लगाई गई थी. घटना घर से कुछ ही मीटर की दूर पर हुई है. वहीं इस घटना से आहत होकर घर की बड़ी बहू रंजू देवी की तबीयत बिगड़ गई है. शादी में भाग लेने आया था गुलशन घर में 23 तारीख को पंकज कुमार एवं मिठू कुमार की भतीजी की शादी थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुलशन ननिहाल आया था. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहरा मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. थानाध्यक्ष ने कही कार्रवाई की बात वहीं इस मामले में कतरीसराय थाना अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि करंट के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस घटना से सदमे में आकर घर की एक महिला की भी तबीयत बिगड़ गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है तथा मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. . Tags: Bihar News, Nalanda newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed