पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल पर कांग्रेस का आरोप- BJP-RSS का PFI से गहरा संबंध

Bihar News: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने शनिवार को कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के द्वारा पीएफआई के टेरर मॉड्यूल का खुलासा किए जाने के बाद बीजेपी ने जिस तरह से उनको निशाना बनाया है, उससे संदेह और गहरा जाता है

पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल पर कांग्रेस का आरोप- BJP-RSS का PFI से गहरा संबंध
पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकवादियों की गिरफ्तारी (Phulwari Sharif Terrorists Arrested) पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बीच ‘गहरा संबंध’ होने का आरोप लगाया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने शनिवार को कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों के द्वारा पीएफआई के टेरर मॉड्यूल (PFI Terror Module) का खुलासा किए जाने के बाद बीजेपी ने जिस तरह से उनको निशाना बनाया है, उससे संदेह और गहरा जाता है. बता दें कि गुरुवार को पटना के एसएसपी एम.एस ढिल्लों ने पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में किए गए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो (पीएफआई के सदस्य) लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘शाखा’ की तर्ज पर शारीरिक प्रशिक्षण शिविर लगाते थे. इसको लेकर बीजेपी ने उनकी काफी आलोचना की थी. असित नाथ तिवारी ने दावा किया कि जब पुलवामा आतंकवादी हमले में सुरक्षाकर्मियों की जान जाने की जांच की मांग की गई, तब बीजेपी घबरा गई थी. उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता में साझेदार बीजेपी के सांसदों और विधायकों का ढिल्लों के खिलाफ आक्रामक रवैया पीएफआई के ‘पटना मॉड्यूल’ की जांच को नुकसान पहुंचाएगी. कांग्रेस के प्रवक्ता ने सवाल किया कि बीजेपी को बताना चाहिए कि क्यों जब कोई व्यक्ति आतंकवादी नेटवर्क की तह में जाने की कोशिश करता है, तो वो सक्रिय हो जाती है. ऐसा लगता है कि बीजेपी-आरएसएस का पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों के साथ संबंध है. वो इसे सांप्रदायिक बयानों की आड़ में ढंकने की कोशिश करती है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि पीएफआई के साथ उनके प्रशिक्षण की समानता महज ‘संयोग’ है या ‘प्रयोग’ है. (भाषा से इनपुट) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Congress, Bihar News in hindi, Patna Police, PFIFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 21:28 IST