इनकम टैक्स बचाना है तो लड़कियों को अभी से उठाना होगा यह कदम
इनकम टैक्स बचाना है तो लड़कियों को अभी से उठाना होगा यह कदम
NSC, PPF, Insurance and other componant for Income Tax Reabte: कामकाजी महिलाओं को यदि टैक्स बचाना है तो इसके लिए उन्हें समय रहते प्लानिंग शुरू कर देनी होगी ताकि वित्तीय वर्ष के आखिरी में उन्हें झंझट या दुविधा का सामना न करना पड़ेय. आइए मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब पर नजर डालते हुए कुछ ऐसे ही विकल्पों पर गौर करें...
Tax saving options for women: कई बार होता यह है कि बात जब इनकम टैक्स की आती है तो हम वित्तीय वर्ष के आखिर में आनन फानन में कदम उठाते हैं. लेकिन यदि हम नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही अपने टैक्स की प्लानिंग कर लें और अनुशासनपूर्ण तरीके से निवेश संबंधी कदम उठाते जाएं तो फाइनेंशल इयर का आखिरी स्मूथ बीतता है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष कामकाजी व्यक्ति को टैक्स की प्लानिंग समय रहते शुरू कर देनी चाहिए. यह सिंपल लेकिन एक सोचा समझा विवेकपूर्ण स्टेप है और इसे नियमित तौर पर तय समय पर करना होगा. आइए सबसे पहले तो महिलाओं के लिए टैक्स स्लैब इस तस्वीर द्वारा… मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब
इनकम टैक्स में बचत के लिए आप इन योजनाओं का लाभ लेना अभी से शुरू कर सकती हैं-
सुकन्या समृद्धि योजना- सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकार समर्थित ऐसी बचत योजना है जो खास तौर से बच्चियों के लिए बनाई गई है. बच्ची की पढ़ाई लिखाई और माता-पिता को उनकी शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है. सुकन्या समृद्धि योजना ईईई (छूट, छूट, छूट) कर श्रेणी के अंतर्गत आती है. यानी, निवेश, कमाई और निकासी पर कर का भुगतान आपको नहीं करना होगा. अगर आपके पास बेटी है तो आप इस स्कीम का लाभ ले सकती हैं. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (11 ए) के तहत कर से छूट दी जाएगी. एसएसवाई योजना में किया गया निवेश धारा 80सी के तहत कटौती के लिए पात्र है, जिसकी अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये है. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी यहां क्लिक करके लें.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र- एनएससी एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसे आप पोस्ट ऑफिस के जरिए अवेल कर सकती हैं.1000 रुपये की न्यूनतम रुपये की जमा राशि के साथ शुरू कर सकती हैं. इस समय तक यह योजना निवेशकों को 7.7% की दर से गारंटीशुदा रिटर्न प्रदान करती है. आईटी अधिनियम की धारा 80सी के तहत आप राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र लेने के लिए भुगतान या जमा की गई किसी भी राशि पर कटौती का लाभ ले सकती हैं. 1,50,000 रुपये तक की सीमा है इसके बाद आपको ब्याज देना होगा. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
सार्वजनिक भविष्य निधि खाता- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ आपके लिए है यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहती हैं. पीपीएफ खाता 500 रुपये न्यूनतम जमा राशि के साथ खोला जा सकता है, अधिकतम वार्षिक योगदान 1,50,000 रुपये हो सकता है. पीपीएफ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
इंश्योरेंस पर लाभ: वैसे महिलाएं खुद के लिए या फिर पति या पत्नी या किसी बच्चे के लिए ली गई जीवन बीमा पॉलिसी पर भी टैक्स लाभ ले सकती हैं. हालांकि, ऐसी कटौती सामान्य व्यक्ति के मामले में 1/4/2013 से बीमा राशि के 10% से अधिक नहीं हो सकती है और धारा 80यू के तहत कुछ खास बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के मामले में बीमा राशि के 15% से अधिक नहीं हो सकती है.
Tags: Business news, Income Tax Planning, Insurance Policy, PPF account, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed