विधानसभा चुनाव से पहले पहले पता चलेगा बिहार का मूड PU Election पर टिकी नजर
विधानसभा चुनाव से पहले पहले पता चलेगा बिहार का मूड PU Election पर टिकी नजर
Patna Universit Student Union Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बहाने क्या बिहार में युवाओं के मिजाज से क्लियर होगी 2025 चुनाव की लड़ाई की लाइन लेंथ? ये सवाल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तेजी से उठने लगा है. इसकी वजह भी है, क्योंकि तमाम सियासी दलों ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं, इस चुनाव को रोमांचक बना रहे है प्रशांत किशोर जिनकी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है.