नीतीश के लाडले ने मचाया धमाल पापा के लिए धुआंधार बैटिंग कर रहा बेटा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा पिछले महीने-डेढ़ महीने से हो रही है. इसका आधार उनके कुछ बयान हैं. उम्र के लिहाज से 50वें साल में पहुंच रहे निशांत कभी इस तरह की राजनीतिक चर्चा में नहीं रहे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई तक वे नेपथ्य में ही रहे. वे नीतीश कुमार के साथ ही सरकारी आवास में रहते हैं, लेकिन कभी किसी ने उनकी जुबान से राजनीति की बातचीत नहीं सुनी.
