विधान सभा चुनाव के लिये नीतीश की सेना रेडी दिग्गजों की अगुवाई में बनी 5 टीम

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधान सभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है, लेकिन तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में जदयू जिसने जदयू के तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है जो जमीन पर जाकर जदयू की ना सिर्फ जमीनी हकीकत देखेंगे, बल्कि आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर क्या कुछ कमियां है उसे करीब से देख उसका समय पर निदान भी कर सके

विधान सभा चुनाव के लिये नीतीश की सेना रेडी दिग्गजों की अगुवाई में बनी 5 टीम
हाइलाइट्स विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर नीतीश कुमार की जदयू की बड़ी तैयारी. 24 नवंबर से 22 दिसंबर तक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन. जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में 5 टीमों का गठन किया. पटना. बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि  24 नवंबर से शुरू हो रहे इस सम्मेलन के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व जदयू के पांच वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में बनी पांच टीम करेगी. उमेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली टीम  को लीड जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा करेंगे, दूसरी टीम की अगुवाई जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे, वहीं एक टीम का नेतृत्व खुद प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे. जबकि एक टीम ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पांचवीं टीम का नेतृत्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे. जदयू ने जो पांच टीमें बनाई गईं हैं  इनमें प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है. उमेश सिंह कुशवाहा ने सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत 24 नवंबर से होगी और 22 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और रविवार यानी 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 14 दिसंबर, 15 दिसंबर, 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को विभिन्न जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. 22 दिसंबर को पटना में समापन सम्मेलन का आयोजन होगा. सीएम नीतीश ने एनडीए के लिए सेट किया है टारगेट जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2025 के लिए हम 225 सीटों के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. इन सम्मेलनों के माध्यम से हमें एनडीए की चट्टानी एकता का संदेश नीचे तक पहुंचाना है और जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है. साथ ही  नीतीश कुमार का बहुत स्पष्ट संदेश है कि हमें लोगों के बीच रहकर बस जनहित का काम करते रहना है. भ्रम फैलाने वालों, झूठ का बाजार लगाने वालों और बिना काम किए क्रेडिट खोजने वालों का हिसाब बिहार की जनता खुद-ब-खुद कर देगी. Tags: Bihar NDA, Bihar News, CM Nitish Kumar, JDU newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed