बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाए जा सकते हैं लालू प्रसाद यादव गिरने से टूटी है कंधे की हड्डी

Lalu Yadav Health Update: कंधे में फ्रैक्‍चर के शिकार हुए राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाया जा सकता है. परिवार में इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाए जा सकते हैं लालू प्रसाद यादव गिरने से टूटी है कंधे की हड्डी
पटना. कंधे में फ्रैक्‍चर के शिकार हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है. घर में गिरने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. आनन-फानन में उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अब खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाया जा सकता है. इसको लेकर परिवार में विचार-विमर्श चल रहा है. बता दें कि लालू यादव का दिल्‍ली AIIMS में पहले से ही इलाज चल रहा है. घर में गिरने के बाद उन्‍हें तड़के 3:30 बजे निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाया जा सकता है. पार्टी नेताओं से जानकारी मिली है कि लालू यादव का शुगर लेवल भी बढ़ गया है, जिसका डॉक्‍टर इलाज कर रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच लालू यादव की तबीयत स्थिर बताई गई है. पिछले रविवार को लालू प्रसाद यादव के अचानक गिर जाने के कारण कंधे की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद उन्‍हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है. दिल्‍ली ले जाने पर विचार अस्पताल में हालांकि लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर बताई जा रही है, पर पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बेहतर इलाज के लिए लालू को दिल्ली भी ले जाया जा सकता है. इसको लेकर तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत परिवार के तमाम सदस्य राय मशवरा कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि लालू यादव को कब दिल्‍ली ले जाया जाएगा. संतुलन खोने से सीढ़ी से फिसले लालू यादव, दाहिने कंधे की हड्डी टूटी, कमर में भी आई गंभीर चोट  दिल्‍ली AIIMS में चल रहा किडनी का इलाज दिल्ली एम्स में लालू की किडनी का भी इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद यादव को किडनी की भी समस्या है, इसलिए क्रिएटिनिन लेवल पर भी डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. लालू की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इसी महीने सिंगापुर ले जाने की बात सामने आ रही थी, पर इस घटना के बाद सिंगापुर ले जाने का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है. अस्पताल में आरजेडी नेताओ की टीम लगातार मौजूद लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर जहां पूरा परिवार सतर्क है, वहीं आरजेडी के तमाम वरिष्ठ नेता बारी-बारी से अस्पताल में मौजूद रह रहे हैं. घटना वाले दिन तेजस्वी यादव जहां सुबह 3:00 बजे ही पिता लालू को लेकर कई घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहे, वहीं शाम को भी तेजस्वी पिता को देखने पहुंचे थे. कई घंटों तक डॉक्टरों से राय मशवरा भी किया था. आरजेडी का स्‍थापना दिवस लालू की नासाज तबियत के बीच राष्‍ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. मंगलवार को पार्टी का 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है, इसे देखते हुए स्‍थापना दिवस को सादगी से मनाया जा रहा है. इससे पहले आरजेडी का 26वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी थी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी शामिल होना था, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ने पर सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं. पार्टी कार्यालय में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर पूरे पटना शहर में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Lalu Prasad YadavFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 10:26 IST