Jaisamand Lake: आजादी के बाद दसवीं बार फिर छलकी यहां होता है 9 नदियों और 99 नालों का संगम

उदयपुर. एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित मीठे पानी की झील जयसमंद (Jaisamand Lake) बरसों बाद इस बार लबालब हो गई है. उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित जयसमंद झील में 9 नदियां और 99 नालों का संगम होता है. यह झील आजादी के बाद दसवीं बार छलकी है. उदयपुरवासी इस झील के लबालब होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार विदा होते मानसून के दौर के बीच जयसमंद के छलकने की खुशखबरी मिल गई.

Jaisamand Lake: आजादी के बाद दसवीं बार फिर छलकी यहां होता है 9 नदियों और 99 नालों का संगम