तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

विदेश मंत्रालय ने तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ओएचसीएचआर की टिप्पणी पर कहा, भारतीय अधिकारियों ने स्थापित न्यायिक नियमों के तहत कानून के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की है.

तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विदेश मंत्रालय ने दिया बयान
नई दिल्ली. समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने मानवाधिकार के लिए उच्चायुक्त के कार्यालय द्वारा तीस्ता सीतलवाड़ और 2 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संबंध में एक टिप्पणी देखी है. टिप्पणियां पूरी तरह से अनुचित हैं और भारत की स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली में हस्तक्षेप का गठन करती है. इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ओएचसीएचआर की टिप्पणी पर कहा, भारतीय अधिकारियों ने स्थापित न्यायिक नियमों के तहत कानून के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की है. ओएचसीएचआर की सीतलवाड़ मामले पर टिप्पणी पूरी तरह से अवांछित है और भारत की स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 13:59 IST