Ground Report: तीसरे कार्यकाल में PM Modi बड़े और कड़े फैसले लेंगे

Ground Report: तीसरे कार्यकाल में PM Modi बड़े और कड़े फैसले लेंगे
नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने जा रहे हैं. एनडीए के तीसरी बार सत्ता में काबिज होने पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में खुशी का माहौल है. पटना के रहने वाले रंजीत मित्तल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कोरोना काल में उन्होंने अच्छा काम किया. मुझे उम्मीद है कि उनके तीसरे कार्यकाल में वो बड़े और कड़े फैसले लेंगे. कुसुम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी, बिजली, गैस देने के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बेहतर काम होगा. रंजना नाम की एक महिला ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, ये खुशी की बात है. रंजना ने कहा कि मोदी अपने फैसले में अटल नेता हैं. राम मंदिर से लेकर तीन तलाक को खत्म करने का उन्होंने काम किया. उम्मीद है कि वो ऐसे ही काम करते रहें और सबको साथ लेकर चलते रहें. घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है. आज देश में रामराज्य है. पीएम मोदी का कार्यकाल अपने आप में इतिहास है. वहीं फर्स्ट टाइम एक वोटर ने कहा कि पीएम मोदी ने दस सालों में अच्छा काम किया है. वो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेंगे. युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. पश्चिम बंगाल की कृष्णा कौर ने कहा कि महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. रोजगार सृजन की दिशा में मोदी सरकार को पहल करनी होगी. बिहार के नालंदा के रहने वाले एक शख्स का कहना है कि पीएम मोदी का कार्यकाल बेहतर रहा है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर पंहुचा. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सरकार पूरे पांच साल अच्छे से चलेगी. रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, पीएम मोदी को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है. Tags: Modi government, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed