कैसा रहेगा PM मोदी का तीसरा कार्यकाल क्या 400 का लक्ष्य होगा प्राप्त
कैसा रहेगा PM मोदी का तीसरा कार्यकाल क्या 400 का लक्ष्य होगा प्राप्त
लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिला है. नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज शाम 7 .15 पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में पीएम मोदी का कार्यकाल कैसा होगा. इस बात पर अयोध्या के ज्योतिषी ने पूरी कुंडली बनाई है.
अयोध्या : नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज शाम 7 .15 पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर लेंगे जो लगातार 3 बार (1952, 1957 और 1962 का आम चुनाव जीतकर) पीएम बने थे. सूत्रों के अनुसार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उनके साथ करीब चार दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर अयोध्या के साधु-संतों में उत्साह है.
लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिला है. नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज शाम 7 .15 पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में पीएम मोदी का कार्यकाल कैसा होगा. इस बात पर अयोध्या के ज्योतिषी ने पूरी कुंडली बनाई है. उन्होंने बताया है कि रक्षा क्षेत्र से लेकर आर्थिक क्षेत्र तक यह सरकार कैसा काम करेगी इसके बारे में पूरी डिटेल रिपोर्ट तैयार हो गई है. 5 सालों में देश में क्या-क्या बदलाव होंगे? इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी तीसरे कार्यकाल में क्या-क्या कर सकते हैं?
400 का लक्ष्य होगा प्राप्त
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी 5 वर्षों में कई बड़े कार्य भी करेंगे. इतना ही नहीं पंडित कल्कि राम का दावा है कि आगामी 1 साल में भाजपा का जो नारा था कि अबकी बार 400 पर वह सपना भी भाजपा का साकार होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी विश्व में कई तरह की हलचल भी पैदा कर सकते हैं. आगामी 5 साल में पूरी दुनिया मोदी की जय जयकार करेगी .
तेज गति से होगा विकास
पंडित कल्कि राम ने बताया कि.लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है. 1 साल के अंदर ही मोदी के साथ कई और सांसद भी मिलकर 400 का आंकड़ा पार कर लेंगे. इसके अलावा 2027 में भारत दुनिया का आर्थिक रूप से तीसरा सबसे महत्वपूर्ण देश होगा. इसके अलावा इस 5 साल के कार्यकाल में विकास के काम भी तेजी होगी. रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जनता की सहूलियत के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. साथ ही देश में रोजगार की स्थिति भी अच्छी होगी. इसके अलावा विदेशों में भी भारत का डंका बजेगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed