गंगा ने दूसरी बार संगम पर बड़े हनुमान का किया जलाभिषेक माना जा रहा ये संकेत

इस बार दूसरी बार भक्तों को यह सौभाग्य मिला कि वे बड़े हनुमान जी का गंगा द्वारा जलाभिषेक होते हुए देख सके. मंदिर के महंत बालवीर गिरी जी महाराज ने विधि-विधान से गंगा जलाभिषेक और आरती का आयोजन किया.

गंगा ने दूसरी बार संगम पर बड़े हनुमान का किया जलाभिषेक माना जा रहा ये संकेत
प्रयागराज: गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण पूरा संगम क्षेत्र जलमग्न हो गया है. एक साल में दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि संगम क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर का मां गंगा के पवित्र जल से जलाभिषेक हुआ है. आमतौर पर भक्त मंगलवार और शनिवार को लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करते हैं, लेकिन अब मां गंगा के साथ बजरंगबली का दर्शन दूर से ही हो रहा है. जब भी गंगा का जलस्तर बढ़कर बड़े हनुमान जी के मंदिर तक पहुंचता है, तो मंदिर के मुख्य पुजारी मां गंगा की आरती और पूजा विधिवत रूप से करते हैं. इस बार दूसरी बार भक्तों को यह सौभाग्य मिला कि वे बड़े हनुमान जी का गंगा द्वारा जलाभिषेक होते हुए देख सके. मंदिर के महंत बालवीर गिरी जी महाराज ने विधि-विधान से गंगा जलाभिषेक और आरती का आयोजन किया. संवृद्धि का प्रतीक यह माना जाता है कि जिस वर्ष संगम पर बाढ़ के दौरान मां गंगा द्वारा बड़े हनुमान का जलाभिषेक नहीं होता, वह साल प्रयागराज के लिए शुभ नहीं माना जाता. जलाभिषेक को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, जहां बाढ़ से आसपास के लोग परेशान होते हैं, वहीं प्रयागराज संगम पर आई बाढ़ को स्थानीय लोग और पर्यटक देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. इस साल पर्यटकों को तीसरी बार बाढ़ का दृश्य देखने का अवसर मिला है, और दूसरी बार बड़े हनुमान मंदिर का जलाभिषेक होते हुए देखने का सौभाग्य. Tags: Local18, Lord Hanuman, Prayagraj SangamFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed