आखिर किसने की थी वृंदावन की खोज जानिए कौन है वह महान संत
आखिर किसने की थी वृंदावन की खोज जानिए कौन है वह महान संत
Who Discovered Vrindavan: संत राम कृष्ण दास ने कहा कि सनातन गोस्वामी के मन में ये सवाल उठा की यमुना का किनारा है और तुलसी किनारे पर खड़ी है. सनातन गोस्वामी ने इस स्थान को वृंदावन का नाम दिया. यहां ज़ब सनातन गोस्वामी आए थे, तो वृंदावन में एक वृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या करते थे. चैतन्य महाप्रभु सनातन गोस्वामी के गुरु भी थे और मार्गदर्शक भी. उन्होंने ही सनातन गोस्वामी को वृंदावन की खोज के लिए यहां भेजा था.
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा: वृंदावन प्राचीन समय से ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है. यहां संतों ने जंगल में रहकर तपस्या की है. वृंदावन की खोज किसने की यह सवाल लोगों के मन में हमेशा से रहा है. साथ ही इसका नाम वृंदावन कैसे रखा गया. आइए जानते हैं पूरी कहानी.
वृंदावन की मान्यता और यहां के बारे में जानकारी देते हुए मुड़िया संत राम कृष्ण दास ने बताया कि बंगाल से सनातन गोस्वामी यहां चैतन्य महाप्रभु के आदेशानुसार आए थे. उन्होंने यहां देखा कि यमुना के बहते जल के बीच घना जंगल है. वृक्ष पर बैठे पक्षी चहचहा रहे हैं. यमुना का निर्मल जल बहता जा रहा है. घना जंगल और शांत वातावरण तपस्या करने के लिए उचित स्थान है. यमुना के किनारे बैठकर उन्होंने तपस्या शुरू की. उन्होंने बताया कि यमुना के किनारे वन हुआ करता था. वृंदा का अर्थ है तुलसी का वन. सनातन गोस्वामी ज़ब यहां बैठकर तपस्या कर रहे थे, तो उन्हें तुलसी की महक ने अपनी ओर आकर्षित किया.
ऐसे पड़ा वृंदावन नाम
संत राम कृष्ण दास ने कहा कि सनातन गोस्वामी के मन में ये सवाल उठा की यमुना का किनारा है और तुलसी किनारे पर खड़ी है. सनातन गोस्वामी ने इस स्थान को वृंदावन का नाम दिया. यहां ज़ब सनातन गोस्वामी आए थे, तो वृंदावन में एक वृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या करते थे. चैतन्य महाप्रभु सनातन गोस्वामी के गुरु भी थे और मार्गदर्शक भी. उन्होंने ही सनातन गोस्वामी को वृंदावन की खोज के लिए यहां भेजा था. बाद में चैतन्य महाप्रभु ने वृंदावन को औपचारिक तौर पर घोषित किया.
Tags: Local18, Mathura news, UP news, VrindavanFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed