अजय देवगन की मूवी से सीखी हत्या की टिप्स दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बना किलर

Property Dealer Murdered in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक व्यापारी की 9 अगस्त को गायब होने की सुचना मिली थी. पुलिस ने इस केस को लगभग 13 दिन इंवेस्टिगेट किया. जिसके बाद इसमें एक प्रवीण नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया. बता दें आरोपी प्रवीण दिल्ली पुलिस का ही कॉन्स्टेबल है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

अजय देवगन की मूवी से सीखी हत्या की टिप्स दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बना किलर
 ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर से 9 अगस्त को गायब हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने फ्लैट हथियाने और पैसे के लेन देन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी. आरोपी कॉन्स्टेबल ने प्रॉपर्टी डीलर को हथौड़े से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने जंगल से प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी की हत्या दिल्ली पुलिस के पूर्व कॉन्स्टेबल प्रवीण ने की थी. प्रवीण ने व्यापारी की हत्या के बाद उसकी बॉडी टी-सीरीज की जमीन पर स्थित जंगल में फेंक दी थी. पुलिस ने आगे बताया कि प्रवीण और व्यापारी अंकुश शर्मा के बीच एक फ्लैट की डील हुई थी, जिसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख थी. प्रवीण ने अंकुश शर्मा को 8 लाख रुपये दे दिए थे. प्रवीण बचे हुए पैसे अंकुश को देने के मूड में नहीं था और बल्कि फ्लैट पर कब्जा करना चाहता था. पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने अंकुश की हत्या की साजिश रची और 9 अगस्त को घटना को अंजाम दिया. फिर एक दिन उसने अंकुश को मिलने के लिए बुलाया और उसे एसके सोसाइटी में लेकर गया. उसी सोसाइटी की पार्किंग में दोनों ने ड्रिंक की. जब अंकुश नशे में हो गया, तो प्रवीण ने हथौड़े से उसके सिर पर वार किया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. क्या डर गया सांप? 8 बार काटने के बाद, 9वीं बार क्यों नहीं काटा, खुद विकास दुबे ने बताई वजह पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने दृश्यम फिल्म और क्राइम वेब सीरीज देखकर एक हफ्ते में पूरी कहानी बनाई थी. उसने प्रॉपर्टी डीलर को पैसा देने के बहाने से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. बीटा 2 थाना पुलिस और स्वाट टीम ने 13 दिन की मेहनत के बाद हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल प्रवीण है दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. वह 2004 की भर्ती में दिल्ली पुलिस में, घुड़सवार पुलिस में भर्ती हुआ है. उसके बाद ये गैर हाजिर होकर वहां से सस्पेंड चल रहा था. पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद उसका शव जंगल में फेंक दिया था और वहां से फरार हो गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया दोनों की मुलाकात फरवरी में हुई थी. Tags: Delhi police, Greater noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed