Nautapa Effect: भट्ठी की तरह तप रहे वाराणसी के घाट 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Nautapa Effect: भट्ठी की तरह तप रहे वाराणसी के घाट 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Nautapa Effect: वाराणसी में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मंगलवार के बाद गुरुवार को फिर अधिकतम तापमान दोपहर 12 बजे 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. गर्मी का यह थर्ड डिग्री टॉर्चर हर किसी को परेशान कर रहा है.
वाराणसी /अभिषेक जायसवाल: नौतपा में सूर्य की किरणें राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश की धरती को तपा रही हैं. हाल ये है कि उत्तर प्रदेश का वाराणसी, जहां के खूबसूरत घाटों पर सुबह से रात तक पर्यटकों की भीड़ होती थी वो घाट पूरे दिन भट्टी के तरह तप रहे हैं. इसके कारण घाटों पर दूर दूर तक कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. वाराणसी के सभी 84 घाटों का हाल एक जैसा है.
सिर्फ घाट नहीं, बल्कि सुबह 8 बजने के साथ ही गंगा के लहरों पर भी सन्नाटा पसर जा रहा है. शाम 5 बजे तक ऐसे ही हालात बने हुए है. उसके बाद भी लोगों की कम ही आवक घाटों पर देखने को मिल रही है.
47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
वाराणसी में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मंगलवार के बाद गुरुवार को फिर अधिकतम तापमान दोपहर 12 बजे 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. गर्मी का यह थर्ड डिग्री टॉर्चर हर किसी को परेशान कर रहा है.
नाविकों के आजीविका पर असर
घाटों पर सन्नाटा देख स्थानीय लोग भी हैरान हैं. इसके अलावा नाविकों की आजीविका पर भी इसका असर पड़ रहा है. बलिया से काशी घूमने आए अमन ने बताया कि वैसे तो वो वाराणसी सैर सपाटे के लिए आए थे. लेकिन, गर्मी का सितम देख पेड़ के छांव में ही बैठने पर उन्होंने खुद की भलाई समझी.
1 जून तक नौतपा का कहर
बता दें कि नौतपा के नौ दिन गर्मी के लिहाज से बेहद खतरनाक होते हैं. इस समय में सूर्य की सीधी किरणे पृथ्वी पर पड़ती हैं. इससे अत्यधिक गर्मी का होती है. इस बार 1 जून तक नौतपा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उसके बाद मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है.
Tags: Bad weather, Heat Wave, Latest weather news, Local18, UP weather alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 15:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed